लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन नए साल से यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराएगा. यात्री उसी कार्ड से रोडवेज बसों में सफर कर सकेंगे. साधारण से लेकर एसी बसों में भी यात्री इसी कार्ड से सफर कर सकेंगे. स्मार्ट कार्ड से यात्री और परिचालक के बीच किराए के लिए फुटकर पैसों को लेकर झगड़े की नौबत भी नहीं आएगी.
परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात प्रधान प्रबंधक आईटी यजुवेंद्र सिंह बताते हैं कि नए साल में 15 जनवरी को स्मार्ट कार्ड की लांचिंग होगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ और गाजियाबाद में स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे. यह कार्ड बस स्टेशनों के टिकट काउंटर से यात्री प्राप्त कर सकेंगे. 50 रुपये में यात्री काउंटर पर स्मार्ट कार्ड लेकर रिचार्ज भी करा सकेंगे. उन्हें ये सुविधा उपलब्ध होगी. हर प्रकार के यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड जारी करने की तैयारी है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आदेश पर 15 जनवरी तक कार्ड लांच होगा. इसके लिए बैंक गेटवे सहित कई टेक्निकल प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है. आम यात्री, एमएसटी धारक, विशेष श्रेणी के यात्री, विद्यार्थी मासिक पास व दिव्यांगजन यात्रियों के अलग-अलग स्मार्ट कार्ड मिलेंगे.