लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने शनिवार को अवध बस स्टेशन पहुंचकर बसों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बस के अंदर गंदगी मिली, साथ ही बसें मेंटेन नहीं थी. इस पर नाराजगी जताते हुए एमडी ने कानपुर के राप्तीनगर डिपो के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई कर दी है. राप्तीनगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को शोकॉज नोटिस दिया गया है. फोरमैन को चार्जशीटेड किया गया है. साथ ही राप्तीनगर डिपो के मैकेनिक को सस्पेंड कर दिया गया. एमडी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अधिकारी बसों की साफ-सफाई और यात्रियों की सुरक्षा पर खास ध्यान दें, नहीं तो इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश के सीएम योगी ने 16 जुलाई को राजधानी के अवध बस स्टेशन का लोकार्पण किया और 2 दिन बाद रोडवेज के एमडी राजशेखर अवध बस स्टेशन पहुंच गए. यहां पर उन्होंने पूरे बस स्टेशन परिसर का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान यहां से संचालित हो रहीं बसों के अंदर सफर कर रहे यात्रियों से भी उन्होंने बातचीत की. बस के अंदर साफ-सफाई की कमी और बस मेंटेने न पाए जाने पर एमडी ने तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की. प्रबंध निदेशक ने राप्तीनगर डिपो की बस संख्या यूपी 78 एफएम 7986 की बॉडी की दशा ठीक न होने, वाइपर, वैक्यूम मिरर, बंपर और सफाई संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की. इन खामियों के लिए संबंधित मैकेनिक मुद्रिका प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.