लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों का सफर जल्द ही स्मार्ट होने वाला है. दरअसल यात्रियों को सफर के दौरान न तो फुटकर पैसे की दिक्कत होगी और न ही उन्हें सफर के दौरान नकद रखकर चलने की फिक्र होगी.
बसों के परिचालकों के लिए टच स्क्रीन मशीनें. रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री टिकट की धनराशि का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर मोबाइल फोन से कर सकेंगे. बस कंडक्टरों को टच स्क्रीन मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी. शीघ्र ही इन टच स्क्रीन मशीनों से यात्रियों को डिजीटल सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. रोडवेज के स्मार्ट कार्ड के अलावा अन्य सभी तरह के कार्डों से किराए का भुगतान किया जा सकेगा.
टच स्क्रीन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड
अभी तक रोडवेज की बसों में सफर करने पर टिकट के लिए कैश या फिर उनके यहां चलने वाले स्मार्ट कार्ड से टिकट का भुगतान किया जाता था, लेकिन इन टच स्क्रीन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा रहा है. इन मशीनों में नया सॉफ्टवेयर अपलोड होने के बाद यात्री सफर के दौरान टिकट खरीदने के लिए डेबिट, क्रेडिट या फिर मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकेगा. ऐसे में यात्रियों को सफर से पहले कैश निकालने की फिक्र नहीं रहेगी.
फेस रीड जैसी नई सुविधा
अब टच स्क्रीन मशीन में फेस रीड जैसी एक नई व्यवस्था दी जाएगी जो केवल कंडक्टर का ही फेस रीड करने के बाद शुरू होगी. ऐसे में किसी तरह का घालमेल होने पर संबंधित परिचालक की ही जिम्मेदारी तय की जाएगी.
राजधानी को 2300 टच स्क्रीन मशीनें
आरएम पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र को 2300 टच स्क्रीन मशीनें मिल रही हैं और 286 मशीनें लखनऊ रीजन में पहुंच भी चुकी हैं. इन मशीनों को चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग, अवध, उपनगरीय, बाराबंकी और रायबरेली बस डिपो में पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के सभी डिपो में इस तरह की ही मशीनें परिचालकों को वितरित की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः परिवहन विभाग की अनूठी योजना, स्कूली छात्र रोकेंगे सड़क दुर्घटना