उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में रोडवेज कर्मचारियों को रोजाना 300 रुपये नहीं देने पर एमडी सख्त - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को व्यक्तिगत खर्च के लिए रोजाना 300 रुपये देने का आदेश हुआ है. लेकिन परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर द्वारा जारी ये आदेश प्रदेश में अभी तक लागू नहीं हो पाया है.

lucknow news
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

By

Published : May 19, 2020, 5:36 PM IST

Updated : May 19, 2020, 6:32 PM IST

लखनऊः रोडवेज के चालक-परिचालकों को परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने कुछ दिन पहले रोजाना व्यक्तिगत खर्च के लिए 300 रुपये देने का आदेश जारी किया था. अभी तक कई डिपो में चालक-परिचालकों को यह पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. ईटीवी भारत ने एमडी डॉ. राजशेखर से इस बारे में सवाल पूछा तो, उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया कि चालक परिचालकों को तत्काल 300रुपये व्यक्तिगत खर्चे के लिए दिया जाए.

पूर्वांचल के कई डिपो में एमडी डॉ. राजशेखर के आदेश के बाद सभी चालक-परिचालकों को ड्यूटी करने के दौरान व्यक्तिगत खर्चे के लिए 300 रुपये दिए जा रहे हैं. लखनऊ परिक्षेत्र में अभी तक यह आदेश लागू ही नहीं हो पाया है. किसी भी ड्राइवर कंडक्टर को अबतक व्यक्तिगत खर्चे के लिए यह राशि नहीं दिए जा रहे हैं. एमडी डॉ राजशेखर ने कहा कि थोड़ी दिक्कत आ रही है क्योंकि कैश जमा नहीं हो रहा है. कैशियर भी नहीं है. आदेश पूरे उत्तर प्रदेश के लिए लागू है. सभी चालक-परिचालकों को व्यक्तिगत खर्चे के लिए 300 रुपये जरूर मिलेंगे.

एमडी डॉ. राजशेखर ने कहा कि यह मुख्यालय का आदेश है जो पूरे प्रदेश में लागू होता है. इस कोरोना वायरस की विषम परिस्थितियों में भी हमारे रोडवेज के ड्राइवर कंडक्टर और वर्कशॉप में कर्मचारी काम कर रहे हैं. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. जहां तक 300 रुपये देने की बात है तो, यह सभी ड्राइवर कंडक्टर को जरूर मिलेंगे. अभी तक हमने सभी को पूरा वेतन दिया है. छोटे-छोटे मुद्दे हैं इन्हें भी तत्काल दूर किया जाएगा.

Last Updated : May 19, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details