उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रोडवेज संविदा कर्मियों को मिलेगा लॉकडाउन का वेतन - एमडी डॉ. राजशेखर समाचार

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने पूर्व के फैसले को बदलते हुए एक नया आदेश जारी किया है. इस नए आदेश के तहत लॉकडाउन में सभी संविदा कर्मियों को वेतन देने का फैसला लिया गया है.

luclnow news
राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर

By

Published : Jun 8, 2020, 10:52 PM IST

लखनऊ: राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने सोमवार को संविदा चालक-परिचालक समेत अन्य कर्मियों को औसत पारिश्रमिक के आधार पर वेतन देने की मंजूरी दी है.

इस संबंध में प्रदेश भर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं. एमडी राजशेखर ने आदेश में मई 2020 माह का वेतन भुगतान औसत पारिश्रमिक और प्रतिदिन ड्यूटी पर 300 रूपये व्यक्तिगत खर्चा के साथ देने का जिक्र किया है.

संविदा कर्मचारी संघर्ष यूनियन के महामंत्री कन्हैया पाण्डेय सोमवार को एमडी से मिलकर संविदा वेतन पर फिर से विचार करते हुए एमडी की तरफ से निर्णय लेने पर आभार जताया है.

तीन दिन पूर्व तीन जून को मई माह का वेतन किलोमीटर बस संचालन के आधार पर देने का आदेश जारी हुआ था. इस आदेश पर कई संगठनों से आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details