उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

600 नए गांवों तक पहुंचाई गई रोडवेज बसें, अब लखनऊ के आस-पास जिलों में बचे सिर्फ 42 गांव - परिवहन निगम

लखनऊ के आस-पास सभी जिलों के 42 गांवों में भी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. अब तक लखनऊ रीजन की तरफ से तकरीबन 600 गांवों को बस सेवाओं से जोड़ा जा चुका है.

dfgfdg
dfgfd

By

Published : Jul 10, 2023, 8:54 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के सभी गांवों को बसों से जोड़ने के लिए योजना चला रही है. परिवहन निगम इस योजना को पंख लगा रहा है. प्रदेश के हजारों गांव अभी तक ऐसे हैं जहां बस नहीं पहुंच रही थी, लेकिन अब सरकार के प्रयासों से तमाम गांवों में बसे पहुंचने लगी हैं. लोगों को आवागमन में काफी राहत मिल रही है. बात अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास जिलों में बस सेवाएं पहुंचाने की है तो अब तक लखनऊ रीजन की तरफ से तकरीबन 600 गांवों को बस सेवाओं से जोड़ा जा चुका है. अब सिर्फ 42 गांव ही ऐसे बचे हैं जिनमें बस सेवाएं पहुंचानी हैं. इसके लिए भी अब प्रयास तेज हो गए हैं. यानी आने वाले दिनों में लखनऊ के आस-पास के सभी जिलों के गांवों में बसें पहुंच जाएंगी.

600 नए गांवों तक पहुंचाई गई रोडवेज बसें (फाइल फोटो)




उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर प्रदेश के गांवों तक बसों को पहुंचाने की योजना बनाई गई है. इसके तहत लखनऊ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में इस योजना को पूरी तत्परता से चलाया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर के नेतृत्व में 600 गांवों तक रोडवेज बसें पहुंच चुकी हैं. इस बारे में लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बताते हैं कि 'करीब 600 गांवों में अब तक बस पहुंचाई जा चुकी है. अब सिर्फ 42 गांव शेष रह गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन गांवों तक बसों को पहुंचाना है वह गांव लखनऊ, बाराबंकी व रायबरेली क्षेत्र के हैं. एक माह के अंदर बस सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.'


600 नए गांवों तक पहुंचाई गई रोडवेज बसें (फाइल फोटो)


बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 हजार से ज्यादा गांव चिन्हित किए गए हैं, जिनमें बस सेवाओं को पहुंचाने का लक्ष्य है. अब तक हजारों गांव बसों से सेवित हो चुके हैं, लेकिन परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि कई गांवों तक सड़क नहीं जाती है. ऐसे में बसों के संचालन में दिक्कत आ रही है. अब सड़कों पर काम शुरू हुआ है तो इन गांवों में भी बसों को पहुंचाने का टारगेट पूरा किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- दान किया गया खून यूपी के किसी भी ब्लड बैंक से लें सकेंगे मरीज

यह भी पढ़ें : मौसा को फंसाने के लिए दी थी बम से मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details