लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के सभी गांवों को बसों से जोड़ने के लिए योजना चला रही है. परिवहन निगम इस योजना को पंख लगा रहा है. प्रदेश के हजारों गांव अभी तक ऐसे हैं जहां बस नहीं पहुंच रही थी, लेकिन अब सरकार के प्रयासों से तमाम गांवों में बसे पहुंचने लगी हैं. लोगों को आवागमन में काफी राहत मिल रही है. बात अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास जिलों में बस सेवाएं पहुंचाने की है तो अब तक लखनऊ रीजन की तरफ से तकरीबन 600 गांवों को बस सेवाओं से जोड़ा जा चुका है. अब सिर्फ 42 गांव ही ऐसे बचे हैं जिनमें बस सेवाएं पहुंचानी हैं. इसके लिए भी अब प्रयास तेज हो गए हैं. यानी आने वाले दिनों में लखनऊ के आस-पास के सभी जिलों के गांवों में बसें पहुंच जाएंगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर प्रदेश के गांवों तक बसों को पहुंचाने की योजना बनाई गई है. इसके तहत लखनऊ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में इस योजना को पूरी तत्परता से चलाया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर के नेतृत्व में 600 गांवों तक रोडवेज बसें पहुंच चुकी हैं. इस बारे में लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बताते हैं कि 'करीब 600 गांवों में अब तक बस पहुंचाई जा चुकी है. अब सिर्फ 42 गांव शेष रह गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन गांवों तक बसों को पहुंचाना है वह गांव लखनऊ, बाराबंकी व रायबरेली क्षेत्र के हैं. एक माह के अंदर बस सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.'