लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) ने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रात्रिकालीन बस सेवाओं के संचालन पर रोक लगा दी है. अगले एक माह तक रात्रिकालीन बसों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी. देर शाम जो भी बसें रूट पर संचालित होने के लिए निकाली जाएं और रात में ज्यादा कोहरा हो जाए तो निकट के बस स्टेशन पर रोक दिया जाए. एमडी ने साफ तौर पर कहा है कि कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं में अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कोहरे के चलते अब रात में संचालित नहीं होंगी रोडवेज बसें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई - प्रबंध निदेशक संजय कुमार
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रात्रिकालीन बस सेवाओं के संचालन पर रोक लगा दी है. अगले एक माह तक रात्रिकालीन बसों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) ने मंगलवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से स्पष्ट निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि कोहरे को ध्यान में रखते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रात में बसों का संचालन बिल्कुल न किया जाए. उन्होंने कहा कि इसे सुनिश्चित करने के लिए रात आठ से 12 बजे तक सभी अधिकारी बस स्टेशनों पर कैंप करें. यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए. उन्होंने कहा कि अगर संचालन के मध्य कोहरा मिलता है तो बस को निकटतम बस स्टेशन या सुरक्षित स्थान पर रोक दिया जाए. कोहरे के कारण आगामी एक माह के लिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रात्रि सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग को स्थगित किया जाए. किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पिछले दो दिनों से लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है और घना कोहरा भी पड़ने लगा है. कोहरे के चलते बसों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बसें काफी लेट चल रही हैं, वहीं बस दुर्घटनाओं की भी खबरें सामने आ रही हैं. इसी को ध्यान में रखकर परिवहन निगम के एमडी ने रात्रिकालीन बस सेवाओं के संचालन पर रोक लगाई है.
यह भी पढ़ें : स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर एमाउंट को लेकर नहीं बन रही बात, उपभोक्ता परिषद का विरोध जारी