उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर घर जाने वालों की जमकर उमड़ी भीड़, खचाखच भरी रहीं बसें - यूपी रोडवेज की बसें

कैसरबाग बस स्टेशन पर हरदोई, बहराइच और गोंडा जाने वाली सवारियों की भारी भीड़ रही. भीड़ का आलम यह था कि बसों की खिड़कियों से यात्रियों को बस के अंदर जाना पड़ा. कैसरबाग बस स्टेशन समेत आलमबाग और चारबाग बस स्टेशन पर भी बसें पकड़ने के लिए भारी संख्या में यात्री उमड़े. आलमबाग बस स्टेशन से जहां वातानुकूलित बसों से यात्री अपने अपने गंतव्य को रवाना हुए.

होली के मौके पर बसों में भारी भीड़.

By

Published : Mar 21, 2019, 6:57 AM IST

लखनऊ: होली पर पर अपने घरों को जाने वाले यात्रियों की बस स्टेशन पर जमकर भीड़ उमड़ी. यात्रियों के हुजूम को उनके गंतव्य तक भेजने में रोडवेज अधिकारियों के पसीने आ गए. हालांकि बसों की पहले से ही व्यवस्था करने का फायदा रोडवेज अधिकारियों को मिला. जिसके चलते यात्रियों को बसें भी सही समय पर उपलब्ध हो सकीं.

कैसरबाग से साधारण बसों से यात्री हरदोई, बहराइच, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी और बलरामपुर के लिए रवाना हुए. हालांकि यह भी देखा गया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस साल यात्रियों की इतनी भीड़ नहीं आई जिसकी रोडवेज अधिकारियों को उम्मीद थी. बावजूद इसके रोडवेज अधिकारियों ने नियमित बसों के साथ ही हर रूट पर 20-20 अतिरिक्त बसों की पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी.

होली के मौके पर बसों में भारी भीड़.

कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने बताया कि होली में यात्रियों को उनके घर तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए हर रूट के लिए पहले से ही बसों की संख्या निर्धारित कर दी गई थी. बहराइच, गोंडा और हरदोई रोड पर कैसरबाग बस स्टेशन से सबसे ज्यादा यात्री रवाना हुए. आलमबाग डिपो के एआरएम प्रबंधन प्रशांत दीक्षित ने बताया के बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम भी नहीं रही और ज्यादा भी नहीं. ऐसे में यात्रियों को आराम से बसें उपलब्ध करा दी गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details