लखनऊ:किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को रोडवेज बसें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग बस स्टेशनों से दिल्ली की ओर जाने वाली बसें आठ दिसंबर को कौशांबी तक ही संचालित की जाएं. यानी कुछ समय के लिये यूपी की बसें प्रदेश की सीमा में स्थित कौशांबी बस स्टेशन तक ही जाएंगी. ऐसे में कोई भी बस दिल्ली एनसीआर स्थित आनंद विहार टर्मिनल तक नहीं जाएगी.
क्या कहते हैं आरएम
भारत बंद: आज कौशांबी तक ही जाएंगी आनंद विहार जाने वाली बसें
आज यानी मंगलवार को आनंद विहार तक जाने वाली रोडवेज बसें कौशांबी तक ही जाएंगी. देश भर में किसानों के भारत बंद के आह्वान को देखते हुए रोडवेज ने यह फैसला लिया है.
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ से हर दिन तकरीबन छह दर्जन वातानुकूलित और जनरल बसें दिल्ली मार्ग पर संचालित होती हैं. आंदोलन के दौरान यात्री और बसें दोनों सुरक्षित रहें. इसलिए यह निर्णय लिया गया. बताया कि मंगलवार को दिल्ली से यूपी के विभिन्न जनपदों के बीच रवाना होने वाली एसी बसें कौशांबी बस अड्डे से संचालित होंगी. वहीं एडवांस में दिल्ली से सीटें बुक कराने वाले यात्रियों को मैसेज भेजकर कौशांबी से बस संचालन के लिए अपडेट किया जा रहा है.
चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा चाक-चौबंद
किसान संगठनों के भारत बंद को ध्यान में रखते हुए चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जीआरपी के क्षेत्राधिकारी संजीव सिन्हा ने बताया कि किसी भी स्थिति में कोई भी प्रदर्शनकारी रेल की पटरियों तक नहीं पहुंचे. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. हर रेल लाइन पर जीआरपी को मुस्तैद कर दिया गया है. किसान आंदोलन से जुड़े लोगों को स्टेशन तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा.
TAGGED:
roadways bus on bharat bandh