उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसों का संचालन शुरू, स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़

यूपी की राजधानी लखनऊ में बसों का संचालन बुधवार से शुरू हो गया. संचालन शुरू होते ही बस स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली.

बस स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़.
बस स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़.

By

Published : Jun 10, 2021, 6:14 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों से मंगलवार को लॉकडाउन समाप्त करने का एलान कर दिया. इसके बाद बुधवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया. अधिकारियों ने पहले से ही बसों की तैयारी कर रखी थी और पहले ही दिन बस स्टेशनों पर यात्रियों की बड़ी भीड़ आवागमन के लिए उमड़ी. कैसरबाग और आलमबाग बस स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ रही. कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर थर्मल स्कैनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर भी अधिकारियों ने पूरा ध्यान दिया.

बस स्टेशनों से रवाना किया गए यात्री
कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग और अवध बस स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग से जांच करने के बाद यात्रियों को एंट्री दी गई. यात्रियों को मास्क पहनने के लिए लगातार अनाउंसमेंट किया गया. आलमबाग बस स्टेशन से बनारस, प्रयागराज, बलिया गोरखपुर व आजमगढ़ जाने वाले सबसे ज्यादा यात्री बस पकड़ने पहुंचे तो कैसरबाग बस स्टेशन से गोंडा, बहराइच, बलरापुर, बिसवां और हरदोई रूट के यात्रियों की काफी संख्या रही. चारबाग बस स्टेशन पर प्रतापगढ़, फेतहपुर, कानुपर, रायबरेली की सवारियां तो अवध बस स्टेशन से अम्बेडकरनगर, खलीलाबाद, बस्ती और अयोध्या जाने वाली सवारियां बस स्टेशन पहुंचीं.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में बसपा नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

जल्द संचालित होंगी उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार की बसें
रोडवेज में अंतर्जनपदीय बसों का संचालन तो शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक अन्तर्राजीय बसों के संचालन पर रोक लगी हुई है, लेकिन बहुत जल्द ही अन्तर्राजीय बसों का भी संचालन शुरू हो जाएगा. वैसे तो 15 जून तक रोक लगी है, लेकिन अब यह रोक पहले भी हटाई जा सकती है. प्रधान प्रबंधक कार्मिक डीबी सिंह बताते हैं कि शासन से इंटरस्टेट बस सर्विस प्रारंभ करने का अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details