उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 महीने में 250 एसी और 300 साधारण बसों का यूपी को मिलेगा तोहफा

यूपी रोडवेज अपने बेड़े में मार्च 2020 तक 550 बसों को शामिल कर रहा है. परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि यूपीएसआरटीसी इस साल इन 550 बसों की खरीद में लगभग 152 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है.

etv bharat
मार्च तक रोडवेज बस बेड़े में जुड़ेंगी 250 एसी बसें

By

Published : Jan 19, 2020, 1:46 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 2:13 AM IST

लखनऊ: यूपीएसआरटीसी मार्च 2020 तक 550 बसों को रोडवेज बस बेड़े में शामिल कर रहा है. इनमें 250 एसी जनरथ और 300 साधारण बसें शामिल हैं. बसों की खरीद के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. नई बसें बेड़े में शामिल भी होना शुरू हो गई हैं. बस बेड़े में नई बसें शामिल होने से आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के इंटरसिटी और अंतरराज्यीय मार्गों के लिए "कनेक्टिविटी और कन्वीनेंस" को बढ़ावा मिलेगा. परिवहन निगम इन बसों को यात्रियों के सबसे अधिक मांग वाले रूट पर तैनात करेगा.

2 महीने में 250 एसी और 300 साधारण बसों का यूपी को मिलेगा तोहफा.

परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि यूपीएसआरटीसी इस साल इन 550 बसों की खरीद में लगभग 152 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. आने वाले वित्तीय वर्ष 2020-21 में यूपीएसआरटीसी की उत्तर प्रदेश में ग्रामीण, अंतरजनपदीय और अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 1300 अतिरिक्त नई बसों की खरीद की योजना है.

जिला कुल साधारण एसी
आगरा 20 10 10
गाजियाबाद 50 25 25
मेरठ 30 20 10
सहारनपुर 35 10 25
अलीगढ़ 35 10 20
मुरादाबाद 35 25 10
बरेली 50 25 25
हरदोई 45 25 20
इटावा 40 30 10
कानपुर 40 30 10
झांसी 5 5
लखनऊ 45 20 25
अयोध्या 10 6 4
देवीपाटन 20 10 10
गोरखपुर 20 10 10
वाराणसी 14 4 10
चित्रकूट 11 5 6
आजमगढ़ 20 10 10
प्रयागराज 25 15 10
Last Updated : Jan 19, 2020, 2:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details