उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों से भरी बस में लगी आग, ऐसे बची जान - बस में लगी आग

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बस में भीषण आग लग गई. बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. आग लगने से बस जलकर खाक हो गई.

सवारी से भरी बस में लगी आग
सवारी से भरी बस में लगी आग

By

Published : Sep 6, 2021, 2:41 AM IST

लखनऊ:जिले के थाना हुसैनगंज क्षेत्र में रविवार रात को एक बस में भीषण आग लग गई. बस में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी. सूचना मिलने के कुछ देर बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस बुरी तरह जल चुकी थी.

सवारी से भरी बस में लगी आग
राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक सवारी से भरी हुई बस में आग लग गई. बस में आग लगने के बाद बस चालक की सूझबूझ से गाड़ी में बैठी सवारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने बस में बैठी सवारियों को दूसरी गाड़ी से कैसरबाग पहुंचाया.
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस रोडवेज बस में आग लगी वह आजमगढ़ से लखनऊ की ओर आ रही थी. बस रविवार की रात करीब 11:30 बजे जैसे ही लखनऊ के चारबाग के पास से महाराणा प्रताप की ओर बढ़ी, उसी बीच अचानक बस में आग लग गई. बस में आग लगते देख सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सवारियों ने किसी तरह अपना सामान बस से फेंककर उससे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. बस में लगी आग की तेज लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम ओर सूचना दी. इसके बाद हजरतगंज से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची.करीब आधा घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका.

हुसैनगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट की मानें तो रोडवेज बस प्रतापगढ़ से लखनऊ आ रही थी. लखनऊ पहुंचने पर बस में कुल 15 सवारियां मौजूद थी. इंजन के जरिये बस में आग लगी थी. जब आग की लपटें उठने लगी, तब बस चालक गुड्डू ने सवारियों को बाहर निकाला. बस में आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. सवारियों को दूसरी गाड़ी से कैसरबाग भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details