लखनऊः लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार प्रदेश में पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों को 30 जून तक गड्ढा मुक्त कर देना चाहती है. ये काम हर हाल में पूरा करना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री जितिन प्रसाद और प्रमुख सचिव रमेश नितिन गोकर्ण के अनुरूप लोक निर्माण विभाग में सकारात्मक कार्य किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक मैं लोक निर्माण विभाग में विभागाध्यक्ष हूं, तब तक गलत काम नहीं होने दिये जाएंगे. पूरा विभाग ई गवर्नेंस के तहत ऑनलाइन काम करेगा.
मनोज कुमार गुप्ता को गुरुवार को विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है. मनोज कुमार गुप्ता अब तक यूपीडा में थे और उनको पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की उपलब्धि का इनाम सरकार की ओर से दिया गया है. उनकी देखरेख में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार की कामयाबी में एक इबारत साबित हो रही है. इसलिए नवंबर में रिटायर हो रहे हैं. मनोज कुमार गुप्ता को विभागाध्यक्ष के पद से नवाजा गया है. मनोज कुमार गुप्ता को ये पद उस वक्त दिया गया है, जब पीडब्ल्यूडी ने 100 दिन से छह महीने और 2 साल का प्लान सरकार के सामने रखा है. इसमें सबसे अहम जिम्मेदारी 30 जून तक उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना है.
गड्ढा मुक्ति को लेकर मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर हम 30 जून तक ये काम पूरा कर देंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्ग के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसमें पीडब्ल्यूडी की अहम भूमिका होती है. उस भूमिका में हम अपना काम शत-प्रतिशत करेंगे. इसके अतिरिक्त राजकीय निर्माण और सेतु निर्माण निगम जैसी एजेंसियों के कामों में जैसे-जैसे पीडब्ल्यूडी की मदद की जरूरत होगी, हम करते रहेंगे.