उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेक होंगी राजधानी की सड़कें, तारों के मकड़जाल से मिलेगा छुटकारा - pwd lucknow

लखनऊ की 12 सड़कों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. इन सड़कों के किनारे बिजली और टेलीफोन के खंभों पर नजर आने वाले तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. इसके अलावा पैदल चलने के लिए सड़कों के किनारे फुटपाथ भी बनाया जाएगा.

street will be rejuvenated in lucknow
हाईटेक होंगी सड़कें

By

Published : Nov 20, 2020, 6:05 PM IST

लखनऊःलोक निर्माण विभाग राजधानी की 12 सड़कों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करेगा. इन सड़कों का न सिर्फ चौड़ीकरण होगा, बल्कि सड़कों के किनारे बिजली और टेलीफोन के खंभों पर नजर आने वाले तारों के मकड़जाल को भी हटाकर उसे अंडरग्राउंड किया जाएगा. इन 12 सड़कों के चौड़ीकरण के साथ उत्पाद बनाए जाने की योजना में करीब 102 करोड़ रुपए खर्च का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर सड़कों का होगा कायाकल्प

राजधानी के 12 मार्गों को बेहतरीन बनाने की कवायद का पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू करने की बात लोक निर्माण विभाग की तरफ से कही गई है. इसके लिए सड़कों के चयन और उनके चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव पीडब्लयूडी की तरफ से लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार को भेजा जा चुका है.

जाम से मिलेगी निजात

आने वाले कुछ दिनों में इस प्रस्ताव पर औपचारिक मुहर लगने के बाद यह काम जमीन पर होता नजर आएगा. सड़कों के चौड़ीकरण के साथ जनता को न सिर्फ जाम से निजात मिलेगी, बल्कि सड़कों को हाईटेक बनाया जाएगा. इसके तहत सड़कों पर किसी भी तरह के तारों का मकड़जाल नहीं दिखेगा.

सड़कों के चयन का काम पूरा

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि इन 12 सड़कों का चयन कर लिया गया है. यह सब स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किया गया है. इन सड़कों का चौड़ीकरण करने के साथ ही किनारे-किनारे पर फुटपाथ भी बनाया जाएगा, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को निकलने में भी आसानी हो सके. यह काम पहले चरण में 15 दिसंबर से शुरू होगा और दूसरे चरण में 15 फरवरी के बाद किए जाने की जानकारी दी गई है.

इन सड़कों को किया जाएगा विकसित
राजधानी की जिन 12 सड़कों को विकसित करने के लिए चयनित किया गया है, उनमें शाहनजफ रोड, शाह मीना मार्ग, शिवाजी मार्ग, हुसैनगंज से लाटूश रोड तक, राजा नवाब अली रोड स्वास्थ्य भवन से कैसरबाग तिराहा तक, महात्मा गांधी रोड डालीगंज चौराहे से रेजीडेंसी तिराहे तक. इसके अलावा महात्मा गांधी मार्ग रेजीडेंसी तिराहा से स्वास्थ्य भवन तिराहा तक, एमजी मार्ग स्वास्थ्य भवन तिराहा से नेशनल कॉलेज तक, एमजी मार्ग हजरतगंज क्रॉसिंग से डीएम आवास तक, एमजी मार्ग विक्टोरिया मेमोरियल से डीएम आवास तक, गौतम बुद्ध मार्ग बांस मंडी चौराहे से लाटूश रोड तक, हुसैनाबाद मार्ग गौतम बुद्ध पार्क से टीले वाली मस्जिद तक, विश्वविद्यालय मार्ग परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु तक. इन सड़कों को विकसित करने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details