उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गड्ढों वाली सड़कों से मलिहाबाद कैसे पहुंचेगा विकास - यूपी में विकास कार्य

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक गड्ढा मुक्त सड़कें भी हैं, लेकिन सरकार का यह वादा पूरे प्रदेश को छोड़िए राजधानी में ही दम तोड़ता नजर आता है. मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के महदोईया पहाड़पुर मार्ग पर पड़ने वाले माइनर पर बनी पुलिया 5 साल से धंसी हुई है.

5 साल बाद भी नहीं हुआ रोड का निर्माण
5 साल बाद भी नहीं हुआ रोड का निर्माण

By

Published : Nov 21, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 4:58 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक गड्ढा मुक्त सड़कें भी हैं, लेकिन सरकार की ये योजना पूरे प्रदेश तो छोड़िए राजधानी में ही खोखली होती नजर आ रही है. मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के महदोईया पहाड़पुर मार्ग पर पड़ने वाले माइनर पर बनी पुलिया लगभग 5 साल से धंसी हुई है. ग्रामीणों ने कई बार उस पर मिट्टी भरकर काम चलाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

5 साल बाद भी नहीं हुआ रोड का निर्माण
5 साल बाद भी नहीं बनी सड़क
5 साल से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन उस जर्जर पुलिया की तरफ अभी तक किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ी है, जबकि उस पुलिया के कारण करीब डेढ़ दर्जन गांव सहित उन्नाव जनपद के भी कुछ गांवों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. इस जर्जर पुलिया पर हर पल कोई बड़ा हादसा होने की संभावनाएं प्रबल रहती हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से भी कई बार की है, लेकिन अभी तक कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गई है.

दर्जनों गांवों को जोड़ती है ये सड़क
इस पुलिया के कारण दर्जनों गांव में रहने वाले हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. कई बार ग्रामीण इस पुलिया में रात के अंधेरे में गिर कर घायल भी हो चुके हैं. इन गांवों में एम्बुलेंस या कोई बड़े वाहन लाने के लिए कई किलोमीटर के चक्कर काटने पड़ते हैं. इन गांवों के लोगों ने कई बार अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका. इससे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही साफ झलकती है, जो सरकार और ग्रामीणों के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं.

नहीं हो रही सुनवाई
गांव के निवासी अनुराग सिंह ने बताया कि सड़क कई सालों से क्षतिग्रस्त है. कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी की, मगर हुआ कुछ नहीं. यह सड़क लगभग 2 दर्जन गांवों को जोड़ती है. क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से ग्रामीणों को 10 से 12 किलोमीटर घूम कर गांव आना पड़ता है. कई बार तहसील दिवस में शिकायत भी की गई, उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. समाज सेवक अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क में न जाने कितने लोग गिर कर चोटिल हो चुके हैं. प्रशासन से शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उप-जिलाधिकारी अजय कुमार राय ने बताया कि ग्रामीणों की इस समस्या को तुरंत सुलझाया जाएगा और लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द ठीक कराया जाएगा.
Last Updated : Nov 21, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details