उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की सरजमीं पर धुरंधर बल्लेबाजों के साथ सचिन तेंदुलकर दिखाएंगे जलवा - Sachin Tendulkar batting Lucknow

28 साल बाद लखनऊ की सरजमी पर एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का जलवा दिखने को मिलेगा. इस बार वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के दो मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेले जाएंगे.

etv bharat
इकाना क्रिकेट स्टेडियम

By

Published : Jul 22, 2022, 11:50 AM IST

लखनऊ: शहीद पथ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सितंबर और अक्टूबर के महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का जलवा दिखने को मिलेगा. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाजों के अलावा जाने माने के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा भी विपक्षियों के सामने होंगे. नौ अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा सितंबर में रिटायर हो चुके धुरंधर क्रिकेटरों की वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के दो मुकाबले अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेले जाएंगे.

28 साल बाद लखनऊ की सरजमी पर एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का जलवा दिखेगा. लखनऊ में सचिन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच 1994 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसमें सचिन तेंदुलतकर और नवजोत सिंह सिद्धू ने शतकीय पारी खेली थी. इस बार सचिन लखनऊ में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज प्रतियोगिता में रिटायर हो चुके भारतीय खिलाड़ियों के कप्तान के रूप में खेलने आ रहे हैं.

इसे भी पढ़े-28 साल बाद इस शहर में फिर दिखेगा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का जलवा

वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज के प्ले ऑफ लीग के कुछ मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता सितंबर में होगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस प्रतियोगिता में सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडन के अलावा दुनिया के अनेक देशों के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शामिल हो चुके हैं. ये सभी क्रिकेटर एक बार फिर अपना जलवा दिखाने शहर आ रहे हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी 20 सीरीज के लिए सितंबर में मुकाबले होंगे. लखनऊ में मैच खेले जाएंगे. इकाना स्टेडियम में कुल सात मैच खेले जाएंगे. फाइनल ओमान में होगा.

इसके अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ अक्टूबर को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संख्या का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इसे 15 अप्रैल 2020 को खेला जाना था. लेकिन कोविड-19 के चलते मुकाबला स्थगित कर दिया गया था. अब फिर एक बार यह सीरीज खेली जा रही है. इसका दूसरा मैच लखनऊ में होगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details