उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई - यूपी परिवहन विभाग

लखनऊ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (Road safety fortnight in Lucknow) मनाया गया. यूपी परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की.

Etv Bharat
UP Transport Department लखनऊ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा traffic rules violation in Lucknow यूपी परिवहन विभाग Road safety fortnight in Lucknow

By

Published : Aug 1, 2023, 7:38 AM IST

लखनऊ: यूपी परिवहन विभाग (UP Transport Department) की तरफ लखनऊ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (Road safety fortnight in Lucknow) के दौरान हुई चेकिंग में 7409 दो पहिया वाहनों की जांच की गई. इसमें 2486 लोगों को बिना हेल्मेट गाड़ी चलाते धरा गया और उन पर जुर्माना लगाया गया. 3781 चार पहिया वाहन चालकों में से 929 बिना सीटबेल्ट लगाकर गाड़ी चलाते मिले. इसके अलावा 2285 वाहनों की जांच के दौरान 312 लोग ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात करते हुए पकड़े गए. गलत दिशा में चलने वाली 1710 गाड़ियों की जांच की गई, जिसमें 376 को धरा गया. इनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

लखनऊ में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई
हुई सख्त कार्रवाई:- 4751 वाहन चालकों को सेफ ड्राइविंग व फर्स्ट रिस्पोंडर की ट्रेनिंग दी गई.- 22541 को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई.- 48794 लोगों को पोस्टर, हैंडबिल व पेंफलेट बांटे गए.- 8092 प्रतिभागियों को आयुष्मान योजना की जानकारी दी गई.- 268 ओवरलोड वाहन पकड़े गए.- 387 वाहन बिना एचएसआरपी के पकड़े गए.- 453 वाहन प्रदूषण फैलाते मिले.- 408 वाहनों में मोडिफाइड सालेंसर, हूटर, प्रेसर हॉर्न और शीशे पर काली फिल्म मिली.- 283 वाहन सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े पकड़े गए.- 168 वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप नहीं मिले.- 46 जांच केंद्र अनफिट मिले.

अपर परिवहन आयुक्त ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को किया सम्मानित फिर हुए सेवानिवृत्त
लखनऊ में करीब तीन दशक से अधिक की सरकारी सेवा के बाद परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) निर्मल प्रसाद सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए. अपनी विदाई समारोह को उन्होंने अपने साथ किसी न किसी रूप में जुड़े चतुर्थ श्रेणीकर्मियों के साथ मिल जुलकर मनाया. परिवहन आयुक्त कार्यालय पर ही एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (आईटी) के पद पर तैनात थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एआरटीओ, आरटीओ (प्रवर्तन) औरआरटीओ के रूप में काम किया. उन्होंने इससे पूर्व डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (डीटीसी लखनऊ जोन) का पदभार भी संभाला.

अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) निर्मल प्रसाद सोमवार को सेवानिवृत्त हुए

अपनी सेवानिवृत्ति पर उन्होंने कहा कि अभी एक पारी खत्म हुई है और आगे दूसरी पारी की तैयारी है. अब समाज सेवा करेंगे क्योंकि इसमें कभी भी रिटायरमेंट नहीं होता. विदाई समारोह के अवसर पर अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वीके सोनकिया, सेवानिवृत्त डीटीसी मुखलाल चौरसिया, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आईटी सगीर अहमद अंसारी, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (लखनऊ जोन) सुरेंद्र सिंह, आरटीओ प्रभात पांडेय सहित मुख्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों ने बेहतर स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की उन्हें शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें- हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट 31 अगस्त तक मिलेगी, मेयर ने दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details