उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, 'सभी की जान बचाना हमारे विभाग की जिम्मेदारी, इसको हम निभाएंगे' - सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

राजधानी में सोमवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन हो गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 11:02 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : 'विधायक, मंत्री और अधिकारी अगर रोड सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसका पालन कराने की जिम्मेदारी हमारी है. सभी की जान बचाना हमारे विभाग की जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को हम निभाएंगे. सड़क दुर्घटना में मौतों का आंकड़ा किसी भी कीमत पर कम करना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह लक्ष्य दिया है इसे पूरा करेंगे.' ये बातें उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक करने और जान बचाने के लिए जो भी उपाय किए जा सकते हैं उनको गंभीरता से अमल में लाया जाए.


परिवहन विभाग की तरफ से 17 से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया. इस दौरान विभाग की तरफ से लोगों की जागरूकता के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. पैम्फलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया गया. सड़क पर वाहन चलाने वाले चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई. स्कूल के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया गया. इसके बाद सोमवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने तमाम कार्यक्रमों के आयोजन के बावजूद सड़क हादसों में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को 25 फीसद तक लाने का लक्ष्य दिया है, इस पर अधिकारी गंभीरता से विचार करें. उन्होंने यह भी कहा कि 18 से 35 आयु वर्ग के व्यक्तियों की ज्यादा मौतें हो रही हैं, यह काफी चिंता का विषय है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि आम जनता तो सड़क सुरक्षा के नियमों का अब पालन करने भी लगी है, बाइक पर लोग हेलमेट लगाने भी लगे हैं, लेकिन अभी भी पीछे सीट पर बैठे हुए लोग हेलमेट नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में इस तरह भी ध्यान देना होगा, क्योंकि दुर्घटना होने पर दिक्कत पीछे बैठे व्यक्ति को भी होती है.'




परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 'जितनी मौतें कोरोना से नहीं हुई, उससे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में हो रही हैं. मेरी सभी दो पहिया वाहन चालकों से अपील है कि वे बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं. पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी हेलमेट लगाए, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर पहनें. अगर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे तो हादसों से बच सकेंगे. परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूल के दो छोटे बच्चों ईशान और अयांश को सड़क सुरक्षा को लेकर बनाई गई पेंटिंग के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम में एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (सड़क सुरक्षा) पुष्पसेन सत्यार्थी, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (लखनऊ जोन) सुरेंद्र सिंह, आरटीओ लखनऊ आरपी द्विवेदी, आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप पंकज, एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी, एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित राजन राय, पीटीओ अनीता वर्मा और पीटीओ आभा त्रिपाठी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : यूपी के वन विभाग में वर्षों तक राज करने वाली ममता संजीव दुबे ने कर दिया तबादला घोटाला, शासन ने लगाई रोक
Last Updated : Jul 31, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details