लखनऊ:प्रदेश की राजधानी के कई इलाकों में सड़कें खस्ता हाल में हैं. यहां दुबग्गा स्थित लखनऊ-हरदोई राजमार्ग से महिपतमऊ जाने वाला रास्ता काफी समय से उखड़ा हुआ है. गड्ढायुक्त रास्ते पर हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे पैदल और वाहनों से चलने वाले राहगीरों को निकलने में मुश्किल होती है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और नगर निगम के जिम्मेदारों से शिकायत करने के बावजूद अभी तक सड़क का कायाकल्प नहीं कराया गया.
लखनऊ से सटे 88 गांव नगर निगम में चयनित
स्थानीय निवासियों का कहना है कि गांव में पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं कराया गया, जिससे बरसात में जलभराव हो जाता है. यही कारण है कि वाहन चालकों को आवागमन के दौरान काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है. वहीं नगर निगम जोन-6 की जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट ने बताया कि लखनऊ से सटे 88 गांव नगर निगम में चयनित किए गए हैं, जिसमें महिपतमऊ गांव भी शमिल है. अधिकारियों की दलील है कि उन्हें महज इन गांवों से टैक्स वसूलने के लिए आदेशित किया गया है.
31 मार्च 2020 से अभी तक इन गांवों के लिए कोई धनराशी कोटे में नहीं आई है. इसीलिए कोई भी निर्माण कार्य कराने में विकास खण्ड काकोरी असमर्थ है.
संजीव गुप्ता, विकास खण्ड अधिकारी काकोरी