हरदोई:जनपद में सोमवार को सैकड़ों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने नुमाइश चौराहा जाम कर दिया. सदस्यों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. करीब डेढ़ घंटे रोड जाम करने के बाद एबीवीपी के सदस्यों ने जिला मुख्यालय का भी घेराव किया. इसके बाद दोबारा नुमाइश चौराहा जाम किया. पुलिस आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को शांत करने में लगी थी, लेकिन बाद में हल न निकलने पर रुट डाइवर्जन किया गया.
एबीवीपी के जिला संयोजक ऋषभ कात्यान का आरोप-
एबीवीपी के जिला संयोजक ऋषभ कात्यान का आरोप है कि बीती शाम दल के संगठन मंत्री प्रशांत कुमार बैठक के बाद एक कार्यकर्ता के घर जा रहे थे. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें थाने में बंद करवा दिया. आरोप है कि संगठन मंत्री के साथ 302 के आरोपी से भी बदतर बर्ताव किया गया. ऋषभ कात्यान का यह भी आरोप है कि सिटी मजिस्ट्रेट पूर्व में ज्ञापन दिए जाने पर दल के इस सदस्य से खफा थे.