नई दिल्ली:शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और प्रदर्शन की वजह से सड़क अभी भी बंद हैं. सरिता विहार की तरफ से शाहीन बाग की तरफ जाने वाला रास्ता भी बंद हैं और पुलिस-पिकेट पहले के जैसा अभी भी लगा हुआ है.
शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल से तकरीबन 500 मीटर पहले ही पुलिस पिकेट लगा हुआ है इसके आगे किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है. यहां पुलिस पिकेट के साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. आपको बता दें यह पिकेट तभी से लगा हुआ है जब से यह प्रदर्शन शुरू हुआ था.