लखनऊ : प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा भले ही करती हो. लेकिन राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में कई जर्जर हो चुकीं सड़कों के गड्ढे अभी तक नहीं भरे जा सके हैं. सरकार का यह दावा जर्जर सड़कों की हालत देखकर कहीं पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा. ऐसा ही कुछ हाल है मलिहाबाद तहसील से महज 100 से 150 मीटर दूरी पर गढ़ी संजर खा गांव की सड़क का. इस संपर्क मार्ग के उखड़ जाने से सड़क जान की दुश्मन बन रही है. इस जर्जर सड़क पर कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं, लेकिन विभाग पर इसका असर नहीं हो रहा है.
करीब तीन साल पहले तहसील के गेट नं एक के सामने से गढ़ी संजर खा गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया गया था. बरसात में जल भराव होने के कारण यह सड़क अब बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है. वर्तमान समय में चौधराना, मुंशीगंज और गढ़ी संजर खा गांव तक यह सड़क जर्जर अवस्था में है.