उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटे में ही उखड़ने लगी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में बनाई गई सड़क, एसडीएम ने कहा-होगी कार्रवाई

लखनऊ हरदोई राजमार्ग को जोड़ने वाली डामर युक्त सड़क के निर्माण में अधिकारी और ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं. आलम यह है कि सड़क बनाने के 24 घंटे बाद ही उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने विरोध जताया तो मौके से ठेकेदार और जेई सभी चले गए. इसके बाद ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद मीनाक्षी पांडेय से सड़क के निर्माण रुकवाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 12:13 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में डामरयुक्त सड़क बनानें घोर लापरवाही और मनमानी देखने को मिली है. महज 200 मीटर की सड़क में घटिया क्वालिटी का तारकोल इस्तेमाल करने से सड़क 24 घंटे में ही कई मीटर तक उखड़ गई है. सड़क की गिट्टयां बिखर चुकी हैं. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंच कर कार्य रोकने और दोषी अधिकारी व ठेकेदार पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.


मलिहाबाद विकासखंड के अंतर्गत गौंदा मोअज्जम नगर से लखनऊ हरदोई राजमार्ग को जोड़ने के लिए डामर युक्त सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य गुरुवार से शुरू हुआ और शुक्रवार को ही सड़क कई स्थानों पर उखड़ने लगी. यह देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाने लगे. ग्रामीणों को आक्रोशित देख काम कर रहे मजदूर और वहां ठेकेदार व जेई मौके से चले गए. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क में घटिया तारकोल इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे सड़क की गिट्टियां अभी से उखड़ने लगी हैं.

ग्राम प्रधान सुशील कुमार के नेतृत्व में धीरेंद्र गौतम, धर्मवीर, वीरेंद्र, होरीलाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मलिहाबाद उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पांडेय मिलकर घटिया सड़क के निर्माण कार्य को रुकवााने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम ने बताया कि फिलहाल कार्य रोकने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी से बात हुई है. सड़क की गुणवत्ता की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो :लखनऊ के मलिहाबाद में सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री और बनाने का तरीके का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हाथ से सड़क की गिट्टी निकाल कर दिखा रहा है. सड़क की गिट्टयां महज अंगुलियों के सहारे से उथड़ जा रही हैं. गिट्टियों में तारकोल की जगह काला रंग जैसा पदार्थ दिख रहा है.

यह भी पढ़ें : सड़क और नालियों के निर्माण में घटिया सामान का प्रयोग

भदोही: PWD के भ्रष्टाचार की खुली पोल, बनने के दो दिन बाद ही उखड़ गई सड़क

ABOUT THE AUTHOR

...view details