लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सड़कों को दुरुस्त करने और जनता को गड्ढा मुक्त सड़क की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नई योजना शुरू की गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर विभाग ने रोड एंबुलेंस की सेवा शुरू करने का फैसला किया गया है. उत्तर प्रदेश में जल्द ही रोड एंबुलेंस के माध्यम से सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. फिलहाल सबसे पहले राजधानी लखनऊ में रोड एंबुलेंस आएगी. इसके बाद इन्हें प्रदेश के अन्य जिलों में लाए जाने की योजना बनाई गई है.
बड़ी मशीनों को आने जाने में होती है दिक्कत
लोक निर्माण विभाग स्तर पर सड़कों की मरम्मत करने का काम अभी तक बड़ी-बड़ी मशीनों के माध्यम से कराया जाता है. सड़कों की मरम्मत के लिए किन बड़ी-बड़ी मशीनों को पीडब्ल्यूडी गोदाम से ले जाने की कवायद होती है. ऐसे में तमाम भारी-भरकम धनराशि खर्च होती है. इसके अलावा अगर कहीं पर सड़क को थोड़ी बहुत टूटी है या हल्के-फुल्के छोटे गड्ढे हैं, तब भी बड़ी मशीनों को ले जाकर रोड की मरम्मत कराई जाती है.
'घायल सड़कों' का इलाज करेगी रोड एंबुलेंस. रोड एम्बुलेंस से ठीक होंगी सड़कें
ऐसे में रोड एंबुलेंस का कॉन्सेप्ट तैयार किया गया. इसमें एक बड़ी गाड़ी के अंदर ही सब तरह की मशीनरी फिट रहेगी और सड़कों की मरम्मत और गड्ढों को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा. इस एंबुलेंस के अंदर पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता और कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे.
'घायल सड़कों' का इलाज करेगी रोड एंबुलेंस. एक कॉल पर रोड एम्बुलेंस दुरुस्त करेगी सड़क
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस हाईटेक रोड एंबुलेंस की कीमत करीब एक करोड़ रुपए के आस-पास है. राजधानी लखनऊ में फरवरी के अंतिम सप्ताह तक यह रोड एंबुलेंस लाने की तैयारी है और इसके बाद इसे प्रदेश के अन्य जिलों में लाने का काम किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार सिर्फ एक फोन कॉल पर सड़कों की मरम्मत के लिए रोड एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.
रोड एम्बुलेंस की पहल सराहनीय
लोक निर्माण विभाग इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर एनडी द्विवेदी ने कहा कि रोड एंबुलेंस की पहल सराहनीय है और हम इसका स्वागत करते हैं. हमारे इंजीनियर एसोसिएशन की तरफ से पिछले काफी समय से इस प्रकार की रोड एंबुलेंस लाने की बात कही जा रही थी. अब जब यह योजना शुरू हो रही है तो इससे प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करके गुणवत्तापरक सड़क बनाने में इस रोड एंबुलेंस से काफी मदद मिलेगी.