लखनऊ: जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक अधिवक्ता की मौत हो गई. वहीं एक अन्य हादसे में दो थानों के पैरोकार सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों एसपी ऑफिस से वापस लौट रहे थे. वहीं औरास में हुए हादसे में तीन लोग भी घायल हुए हैं.
लखनऊ: सड़क हादसों में एक की मौत, कई घायल
यूपी के लखनऊ में शनिवार को दिवाली के दिन कई जगहों पर सड़क हादसों के मामले सामने आए. इन हादसों में एक की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए.
बांगरमऊ तहसील से वापस घर लौट रहे अधिवक्ता नीरज गौतम की बाइक को संडीला मार्ग पर रेलवे क्रांसिग के पास एक कार ने टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. उनके परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वह नौनिहालगंज मोहल्ले के निवासी थे.
वहीं एक अन्य हादसे में हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित डालीगंज ओवर ब्रिज पर हाफ डाला और होंडा सिटी कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में शुभम नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे ट्रामा पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.