लखनऊ :राजधानी में शुक्रवार को बाइक से जा रहे दंपती को कार सवार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में घायल महिला की मौत हो गई है जबिक पति की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस कार सवार चालक की तालाश में लगी हुई है.
लखनऊ में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान हो गई. शुक्रवार को पति के साथ जाते समय कार सवार की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी. पुलिस के मुताबिक आलमबाग के मवैया के रहने वाले नरेश महतो पत्नी रूना देवी के साथ किसी काम से बाइक से जा रहे थे. रास्ते में एक तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइकसवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया था. घायल दंपती को राहगीरों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसमें रविवार शाम रूना देवी की मौत हो गई. वहीं नरेश की हालत नाजुक बनी हुई है.