उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident : सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत, पुलिस नहीं लगा सकी आरोपी कार चालक का पता - Police Station Alambagh Lucknow

लखनऊ में बाइकसवार दंपती को कार से टक्कर (Accident in Lucknow) लगने के मामले में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत गई चुकी है. वहीं पति की हालत गम्भीर बनी हुई है. पुलिस अभी तक कार चालक का सुराग नहीं लगा सकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 7:16 AM IST

लखनऊ :राजधानी में शुक्रवार को बाइक से जा रहे दंपती को कार सवार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में घायल महिला की मौत हो गई है जबिक पति की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस कार सवार चालक की तालाश में लगी हुई है.

लखनऊ में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान हो गई. शुक्रवार को पति के साथ जाते समय कार सवार की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी. पुलिस के मुताबिक आलमबाग के मवैया के रहने वाले नरेश महतो पत्नी रूना देवी के साथ किसी काम से बाइक से जा रहे थे. रास्ते में एक तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइकसवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया था. घायल दंपती को राहगीरों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसमें रविवार शाम रूना देवी की मौत हो गई. वहीं नरेश की हालत नाजुक बनी हुई है.


थाना प्रभारी आलमबाग शिवशंकर महादेवन ने बताया कि शुक्रवार को बाइक से जा रहे दंपती को एक अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के तीसरे दिन हादसे में घायल महिला ने दम तोड़ दिया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डाॅक्टरों के अनुसार नरेश की हालत गंभीर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें : मजार से वापस लौट रहे बाइक सवार 3 दोस्तों को बस ने कुचला, मौत

Accident In Telangana: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पांच लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details