लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज के बालागंज के पास तेज रफ़्तार पिकअप से एक फूड डिलीवरी करने वाले कर्मचारी की जान चली गई. फूड डिलीवरी करने वाला युवक साइकिल से जा रहा था. सड़क पर लहूलुहान पड़े युवक को राहगीरों की मदद से नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लि भेजा है. वहीं टक्कर मारने वाले पिकअप वाहन को जब्त कर पिकप चालक की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक राजधानी के ठाकुरगंज के बालागंज स्थित बाजपेई होटल के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल से जा रहे राजाजीपुरम निवासी जोमेटो डिलीवरी ब्वाॅय राहुल को टक्कर मार दी. हादसे में डिलीवरी बॉय डाले के पहिए के नीचे आ गया, लेकिन पिकअप चालक ने भागने के प्रयास में उसकी गर्दन पर पहिया चढ़ा दिया और स्थानीय लोगों को आता देख वाहन छोड़कर भाग निकला. वहीं सड़क पर लहूलुहान पड़े राहुल स्थानीय लोगों ने नजदी के अस्पातल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकप वाहन पर कानपुर जिले का नंबर पड़ा हुआ है.