उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन के घर से लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला, 200 मीटर तक बाइक घिसटती चली गई - यूपी में सड़क हादसे

राजधानी लखनऊ में शनिवार को दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. एक युवक की बहन के घर से लौटते समय मौत हो गई तो दूसरे की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jan 8, 2023, 9:09 AM IST

लखनऊ: राजधानी में शनिवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. बंथरा में बहन के घर से वापस जा रहे एक युवक को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मोहनलालगंज में साइकिल से जा रहे सब्जी विक्रेता को बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

बंथरा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बाइक चालक छिटककर सड़क पर गिर गया वही बाइक ट्रक में फंसकर करीब 200 मीटर दूर तक घिसटती चली गई राहगीरों ने ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इंस्पेक्टर बंथरा आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्नाव के हसनगंज के शंकरपुर निवासी शिवकुमार (40) शनिवार को अजगैन के कुशहरी गांव स्थित बहन से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे. शाम को करीब चार बजे बंथरा के लतीफ नगर स्थित बनी-मोहान रोड पर पहुंचे ही थे, तभी कटी बगिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से शिवकुमार बाइक से छिटककर सड़क पर जा गिरे. हादसा देख राहगीरों ने चीख पुकार मचाई. लेकिन, हादसे के बाद भागने के चक्कर में ट्रक चालक शिवकुमार को कुचलते हुए आगे निकल गया. वहीं, बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर घिसटती चली गई. राहगीरों ने दौड़ाकर करीब दो सौ मीटर दूर ट्रक चालक को पकड़ लिया. ट्रक चालक को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें:कासगंज में घने कोहरे में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत

इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि बंथरा खटोला निवासी ओम प्रकाश (48) सब्जी लेकर मोहनलालगंज गए थे. लौटते वक्त भागूखेड़ा के पास पीछे से आ रहे वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी. सड़क पर गिरने से ओम प्रकाश के सिर में गम्भीर चोट लग गई. उन्हें सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि सब्जी विक्रेता के परिवार में पत्नी जानकी दुलारी, बेटी काजल और बेटा सूरज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details