लखनऊ:प्रदेश में सोमवार कोहुए सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, हमीरपुर के जालौन में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. चंदौली में भी दो लोगों की सड़क हादसे में जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया. इसके अलावा रायबरेली में बांदा बहराइच रास्ट्रीय राजमार्ग पर बुलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. इसमें एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, रंजीत तिवारी (42) निवासी आलमबाग थाना कृष्णानगर सोमवार देर रात लाल हॉस्पिटल में भर्ती मां को देखकर घर जा रहा था, तभी मुख्य मार्ग पार करते समय किसी अज्ञात वाहन चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे रंजीत घायल होकर वही गिर गया. उसको लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गई. रंजीत के छोटे भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
पारा के पुराना थाना के पास रिंग रोड पर सोमवार देर रात ओवरलोड सरसों की बोरियों से लदा ट्रक पलट गया. ट्रक की चपेट में एक बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय आयुष यादव (22) आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय अपने घर जा रहा था. आयुष के पिता ऑटो चालक हैं और भोला खेड़ा के मानस नगर में परिवार के साथ रहते हैं. पुलिस के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
जालौन के आटा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी वर्तमान प्रधान जगभान सोमवार रात को जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे में स्थित एक पैलेस में रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे. वहां से वापस गांव जा रहे थे, तभी चंडौत गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की हेडलाइन की रोशनी में ओवरटेक करने के दौरान बोलेरों सड़क किनारे पुलिया से जा टकराई. हादसे में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई. उसमें सवार वर्तमान प्रधान जगभान (45) निवासी इमिलिया जालौन व उसके गांव के ही सत्रुघ्न (30), प्रदीप (30), पारस (32) और चालक राजू विश्वकर्मा (40) गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जरिया पुलिस ने घायलों को दो एम्बुलेंस की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के एमटी अनिल सीएचसी सरीला ले गए. यहां डॉक्टर रतनलाल में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालात में सत्रुघ्न, जागभान, प्रदीप और पारस को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने सत्रुघ्न व जागभान को मृत घोषित कर दिया है.