लखनऊःलॉकडाउन के दौरान भी हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी रायबरेली नेशनल हाइवे का है, जहां 18 अप्रैल को एक तेज रफ्तार ट्रक टोल बूथ नंबर 8 को उड़ा ले गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. सोमवार को इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने टोल बूथ को उड़ाया
मामला राजधानी को रायबरेली से जोड़ने वाले NH-30 पर बने टोल टैक्स का है. यहां 18 अप्रैल की रात 9:15 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक टोल बूथ को उड़ाते हुए ले गई. इस हादसे से आसपास मौजूद टोल कर्मी व सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया.
लखनऊ रायबरेली नेशमल हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा. सूचना पर पहुंची निगोहा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक को सीज कर मामले की कार्रवाई की जांच शुरू कर दी थी. वहीं सोमवार को इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें यह साफ देखा गया कि ट्रक टोल बूथ को उड़ाते हुए ले गई.
टोल टैक्स मैनेजर कुलदीप भाटी ने बताया कि, 18 अप्रैल को एक तेज रफ्तार ट्रक रायबरेली की तरफ से लखनऊ की ओर आ रहा थी. ट्रक टोल बूथ को उड़ाती हुई चली गई. गनीमत यह रही कि कोई भी टोल कर्मी बूथ के अंदर या आसपास मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.