लखनऊ : राजधानी के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में टेम्पो चालक सहित दों लोगों की मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम पारा के रहने वाले श्याम कुमार (43) अपनी बाइक से रिश्तेदार के यहां सामरोह में शामिल हो ने जा रहे थे. मदेयगंज पक्का पुल के पास बेकाबू वाहन ने श्याम कुमार को टक्कर मार दी. घायल श्याम कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने श्याम कुमार को मृत घोषित कर दिया. श्याम कुमार के पास मिले आईडी प्रूफ के जरिए परिजनों को सूचना दे दी गई.
दूसरी ओर ठाकुरगंज शांतिनगर निवासी अर्जुन राज (40) टेम्पो ड्राइवर था. शुक्रवार देर शाम वह सवारी लेकर कैसरबाग गया था. सआदत अली खां मकबरे के पास डाले ने टेम्पो में टक्कर मार दी. अनियंत्रित होकर टेम्पो पलटने से अर्जुन नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हुई. इंस्पेक्टर कैसरबाग के मुताबिक परिवार को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा गया है. भाई विनोद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं बीते 48 घंटों के दौरान शहर में तीन जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में लिपिक, एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मोहनगंज जनपद अमेठी के रहने वाले मुकेश कुमार सिंह एलडीए विपिनखंड गोमतीनगर लखनऊ में लिपिक के पद पर तैनात थे. ड्यूटी के बाद मुकेश रात को अपने घर वापस मोटरसाइकिल से आ रहे थे. रास्ते में लुलु माल के पास किसी अज्ञात वाहन से वह दुर्घटना का शिकार हो गए. राहगीरों की मदद से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शुक्रवार को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मुकेश को मृत घोषित कर दिया. एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह ने बताया मुकेश कुमार सिंह के चचेरे भाई बृजेश कुमार सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
Road Accident in Lucknow : रिश्तेदार के घर जा रहे शख्स को बेकाबू वाहन ने रौंदा, टेंपो के नीचे दबकर गई चालक की जान - राजधानी लखनऊ में सड़क हादसे
राजधानी में हुए दो अलग अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident in Lucknow) में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बाइक से गिरकर महिला की मौत : लखनऊ हरदोई हाईवे की जम्पिंग सड़क पर एक महिला गोद में लिए बच्चे सहित गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के गिरने की जानकारी बाइक सवार को सौ मीटर दूर हुई. वापस लौटकर बाइक सवार ने घायल महिला को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां से उसे ट्रामा रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गांव भतोइया निवासी अतुल लखनऊ में रहकर एक मेडिकल स्टोर पर काम करते हैं. शुक्रवार सुबह वह अपने परिवार के साथ गांव आ रहे थे. लखनऊ-हरदोई रोड़ स्थित नजरनगर गांव के पास सड़क पर जम्पिंग के चलते पत्नी सुमन (30) मासूम कन्हा सहित सड़क पर गिर पड़ी. अतुल हेलमेट लगाए था, इससे उसे पता नहीं चला कि पत्नी और मासूम बच्चा बाइक पर नहीं है. करीब सौ मीटर निकलने के बाद बीच में बैठे बड़े बेटे ने बताया कि मम्मी गिर गई हैं. इसके बाद अतुल आननफानन वापस लौटा और गंभीर रूप से घायल पत्नी को सीएचसी लेकर पहुंंचा, जहां से डाॅक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के समय मौत हो गई. घटना में मासूम बाल बाल बच गया है.
साइकिल और ठेला में टक्कर मारकर पिकअप पलटी : इटौंजा में तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार और ठेला को टक्कर मार दी. इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार को दिन में इटौंजा के दुधरा निवासी धनीराम साइकिल से घर लौट रहे थे. उनके आगे अकड़िया कला के गयादीन ठेलिया लेकर जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल और ठेलिया में टक्कर मार दी. अचानक हुई टक्कर से धनीराम और गयादीन गिरकर चोटिल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी इटौंजा भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने धनीराम की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर भेज दिया है. इंस्पेक्टर इटौंजा के मुताबिक पिकअप को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है.