उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Road Accidents में महिला और एक युवक की गई जान, पुलिस ने की यह कार्रवाई

लखनऊ में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में सड़क पार कर रहे दंपती को कार सवार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में महिला की मौत हो जबकि पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा दूसरे हादसे में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 8:16 AM IST

लखनऊ : शहर में हुए दो सड़क हादसों में पैदल जा रहे दंपती को बेकाबु कार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई. वहीं रेलवे से सेवानिवृत्त पति गम्भीर रुप से घायल हो गए. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दूसरी ओर मामा के घर से वापस आ रहे युवक की स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस दोनों ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की बात कह रही है.


पुलिस के मुताबिक शहीद पथ संस्कृत एन्क्लेव निवासी कैलाश पीटर रेलवे से सेवानिवृत्त हैं. कैलाश के दामाद आशु ठाकुर के मुताबिक दोपहर वह पत्नी सविता पीटर (55) के साथ आलमबाग स्थित बैंक से रुपये निकालने गए थे. टेढ़ी पुलिया के पास वह पैदल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर भेजवाया, जहां इलाज के दौरान सविता की मौत हो गई. वहीं कैलाश का इलाज चल रहा है.

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत : नीलमथा निवासी राजकुमार उर्फ विशाल (22) बुधवार को स्कूटी से काकोरी स्थित मामा के घर गया था. देर रात स्कूटी से वह घर लौट रहा था. मानकनगर आलमबाग रोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. पुलिस ने उसे लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीसीपी सेंट्रल मीडिया प्रवक्ता अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने खस्ताहाल सरकारी विद्यालयों की सूची मांगी, अब बहुरेंगे दिन

Last Updated : Jun 3, 2023, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details