लखनऊ:शहर में हुए दो हादसों में दो की जाने चली गई. बंथरा के नीवां गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Road accident in Lucknow) में सोनम शुक्ला (28 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उसका पति अनुराग घायल हो गया. वहीं दूसरी तरफ गोसाईंगंज में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मजदूर जगमोहन (30 वर्ष) की मौत हो गई.
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, नवविवाहिता समेत दो लोगों की मौत - Lucknow Road Accident
मंगलवार को लखनऊ में भीषण सड़क हादसे (Lucknow Road Accident) हो गये. इनमें बहन से मिलने जा रही नवविवाहिता और आरओ प्लांट में काम करने वाले लेबर की मौत हो गयी.
लखनऊ में सड़क हादसा (Lucknow Road Accident) को लेकर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने कहा कि कबीरपुर मोअज्जम नगर निवासी जगमोहन एक आरओ प्लांट पर मजदूरी करता था. मंगलवार रात को वह काम खत्म कर घर लौट रहा था. वह कबीरपुर गांव के पास सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. ग्रामीणों की सूचना पर भाई शिव मोहन ने उसे ट्रॉमा सेटर में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बंथरा थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्र के मुताबिक उन्नाव के शुक्लागंज निवासी सोनम शुक्ला (28 वर्ष) मंगलवार सुबह पति अनुराग के साथ बाइक से बाराबंकी स्थित बहन सविता से मिलने जा रही थी. वह बंथरा के बनी-मोहनलालगंज रोड स्थित नीवां गांव के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक में टक्कर मार दी. इस टक्कर से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. ट्रक का पहिया सोनम के कमर के ऊपर से गुजर गया. मौके पर ही सोनम की मौत हो गई. चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला. वहीं, सोनम के पति अनुराग को हल्की चोटें आई हैं. अनुराग कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता है.
बंथरा थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्र ने कहा कि महिला के देवर की शिकायत पर ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. सोनम की शादी 12 फरवरी को हुई थी. ट्रक नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: मतदान के महीने में 3 हजार करोड़ से अधिक की पी गई शराब