लखनऊ : राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. मोहनलालगंज के रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड (शुभम) को ऑटो ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. 12 फरवरी को शुभम की शादी होनी थी. मानकनगर थाना अंतर्गत काम से घर से निकले एक युवक को छोटा हाथी (डाला) ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मोहनलालगंज सिसेंडी निवासी शुभम (26) सिक्योरिटी गार्ड था. शुभम के भाई अनिल के मुताबिक बुधवार शाम को शुभम ड्यूटी पर जा रहा था. सिसेंडी कस्बे में पहुंचने पर बेकाबू ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल शुभम को केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शुभम के भाई अनिल के मुताबिक 12 फरवरी को शुभम की सगाई होनी थी. इससे पहले यह हादसा हो गया. घर में सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे हुए थे. हादसे के बाद से सभी लोग सदमे में हैं. शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं, सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं राजेश सिंह निवासी स्लीपर ग्राउंड रेलवे कॉलोनी आलमबाग गुरुवार शाम को अपनी गाड़ी से किसी काम के लिए जा रहे थे. लंगड़ा फाटक के आगे ओवरब्रिज से पहले एक तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी.
Road Accident in Lucknow : शादी के दो दिन पहले हादसे में युवक की मौत, घर में कोहराम - लखनऊ पुलिस न्यूज
राजधानी में हुए दो सड़क हादसों (Road Accident in Lucknow) में सिक्योरटी गार्ड सहित दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक युवक की दो दिन बाद शादी होनी थी. इस अनहोनी से पूरे घर में कोहराम मच गया है. वहीं दूसरे हादसे में डाला की टक्कर से एक व्यक्ति की जान चली गई.
म
दुर्घटना में राजेश सिंह मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर मानकनगर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि राजेश सिंह मीणा के मित्र धन सिंह मीना ने डाला चालक के खिलाफ शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है. मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है.