उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road accident in lucknow : तीन जगह हुईं दुर्घटनाएं, दो लोगों की गई जान, 2 की हालत गंभीर - death in accident

शहर में कोहरे के चलते सड़क हादसे (Road accident in lucknow) हो रहे हैं. बीती रात ड्यूटी जा रहे एक युवक व बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा चार अन्य घायल हो गए. जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

c
c

By

Published : Jan 12, 2023, 9:35 PM IST

लखनऊ : थाना पीजीआई अंतर्गत देर रात ड्यूटी से वापस आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. नाका थाना के अंतर्गत नशे में धुत कार सवार ने स्कूटी सवार और बाइक को टक्कर मार दी. इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई व दो लोग गंभीर घायल हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने कार चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. वहीं देर रात डीजीपी हेड क्वार्टर के पास एक कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार कर कार आगे डिवाइडर से टकरा गई. जिससे उसमे आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा गया. जहां एक मज़दूर की हालत नाज़ुक बनी हुई है. पुलिस ने नंबर प्लेट से कार चालक की पहचान कर ली है.


पीजीआई पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात करीब 2:00 बजे अविनाश सिंह (26) निवासी सेक्टर 5 पानी की टंकी तेलीबाग गांधीनगर थाना पीजीआई अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था. रास्ते में वेलसन हॉस्पिटल के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने अविनाश की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में घायल अविनाश को ट्रामा सेंटर ले जाया गया डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अविनाश की मां राजकुमारी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

नाका स्थित ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार सवार ने सामने से आ रही स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दो लो घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर भागने का प्रयास कर रहे कार चालक को राहगीरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात को आलमबाग के मवैया निवासी रामकृष्ण सिंह (62) स्कूटी से ऐशबाग से हुसैनगंज की तरफ आ रहे थे. ओवरब्रिज पर रात करीब एक बजे गुरुद्वारे के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बलेनो कार ने स्कूटी और फिर पीछे आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए किनारे बनी रेलिंग से टकरा गई. हादसे में स्कूटी सवार रामकृष्ण सिंह के सिर में गंभीर चोट आने से वे बेसुध हो गए. वहीं बाइक सवार चिनहट निवासी अरुण और सचिन भी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल भेजवाया. जहां चिकित्सकों ने रामकृष्ण को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए कार चालक की पहचान आलमबाग निवासी विवेक चित्रांशी (52) के रूप में हुई है.


वहीं सुशांत गोल्फ सिटी के आईआईबीएम रिसॉर्ट के पास बुधवार देर रात नशे की हालत में कार चालक ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी. इसके बाद कार खंभे से जा भिड़ी. हादसे के बाद चालक भाग निकला. इस बीच कार में आग लग गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दमकल ने आग पर काबू पाया. प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरि के मुताबिक कार की नंबर प्लेट से चालक की पहचान ओमेक्स आर-2 निवासी नवीन अग्रवाल के रूप में हुई है. घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : INVESTMENT IN UP : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले 10 लाख करोड़ के MOU साइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details