उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road accident in lucknow : माल में काम करने वाले मैनेजर समेत दो लोगों की दुर्घटना में मौत - सड़क दुर्घटनाएं

राजधानी में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई.

म

By

Published : Jan 23, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 9:43 AM IST

लखनऊ : दो अलग अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है. यहां माल में तैनात एक मैनेजर की घर वापस आते समय ट्रक की टक्कर से मौत हो गई. इसके अलावा मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में घर से टहलने निकले युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से जान चली गई. सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित एक माल में कार्यरत मैनेजर रात घर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने मैनेजर की बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में घायल मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक पारा के बुद्धनगर निवासी मृत्युंजय निडर (38) सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित एक मल के शोरूम में मैनेजर थे. बहनोई रमाकांत ने बताया कि रात को वे शोरूम से लौट रहे थे. मेदांता अस्पताल के सामने पीछे से ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. लोहिया अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मृत्युंजय के मोबाइल से घटना की सूचना परिवारवालों को दी थी. परिवार में पत्नी सुधा व दो बच्चे हैं. उधर, मोहनलालगंज के रहने वाले महेश (30) सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि जानकारी में आया कि उसी दिन मोहनलालगंज थाने पर एक युवक की गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज हुई. जिसमें एक महिला ने बताया कि उनके पति रात को बिना बताए घर से कहीं चले गए और रात भर वापस नहीं आए. रिपोर्ट दर्ज कराने वाले परिजनों को पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां पत्नी रामकली ने रविवार को पति के शव की शिनाख्त की. पत्नी रामकली की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Last Updated : Jan 23, 2023, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details