लखनऊ: मंगलवार को लखनऊ में तीन सड़क हादसों (Road accident in Lucknow) में तीन लोगों की मौत हो गयी. मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं लखनऊ में टॉयलेट जाने के लिए उतरे चालक को चार पहिया ने टककर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं पॉलीटेक्निक पुल के पास एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें बरेली के रहने वाले 24 वर्षीय एमबीबीएस छात्र की मौत हो गयी.
लखनऊ में सड़क दुर्घटना, एमबीबीएस छात्र समेत तीन लोगों की मौत - लखनऊ में सड़क दुर्घटना
मंगलवार को लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Road accident in Lucknow) हो गयीं. इनमें एमबीबीएस छात्र और बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.
लखनऊ में सड़क हादसा को लेकर पुलिस के मुताबिक दुलारे पुत्र कन्धाई निवासी फत्तेखेड़ा ने पुलिस को सूचना दी थी कि मंगलवार को फत्तेहखेड़ा कट के पास रोड क्रास करते समय उसकी मां फुलवासा (70 वर्ष) को लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी थी. इससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया.
पुलिस के मुताबिक बिहार के मुंगेर के रहने वाले निरंजन सिंह (42 वर्ष) अपने मालिक शक्ति शंकर सिन्हा और उनके परिवार को लेकर चार पहिया वाहन से मुंगेर से लखनऊ होते हुए कोटा जा रहे थे. हाईवे पर जब वो टायलेट जाने लगे, तो तेज रफ्तार कार ने उनको रौंद दिया. उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
वहीं मंगलवार को लखनऊ में तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए. इसमें एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र प्रमोद कुमार दिवाकर (24) की मौत हो गई. ट्रक चालक वहां से गाड़ी समेत फरार हो गया. बरेली के आजादनगर निवासी राजपाल के मुताबिक उनका भांजा प्रमोद कुमार दिवाकर (24) डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था.
ये भी पढ़ें- 1920 टोल फ्री नंबर पर कॉल करिए और घर और प्लॉट पर निशुल्क पौधे लगवाइए