लखनऊ : राजधानी में हुए तीन दर्दनाक सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. इटौंजा में बीकेटी तहसील में मुकदमे की पैरवी के लिए जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई. उधर घर से काम के लिए निकले एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. काकोरी में दिगहूं पुल पर रविवार देर रात शादी समारोह में से वापस आ रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई.
Road Accident in Lucknow : सड़क हादसे में मुकदमे की पैरवी करने जा रहे किसान समेत तीन लोगों की मौत
राजधाजी के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों (Road Accident in Lucknow) में मुकदमे की पैरवी करने जा रहे किसान सहित तीन लोगों की जान चली गई. पुलिस तीनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की बात कही रही है.
पुलिस के मुताबिक बीकेटी के रामपुर बेहड़ा गांव के पास सोमवार दोपहर कार की टक्कर से साइकिल सवार किसान ओमप्रकाश (55) की मौत हो गई. घटना के बाद कार सवार वाहन लेकर मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर बीकेटी ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक इटौंजा के दुधरां गांव का ओमप्रकाश बीकेटी तहसील में मुकदमे की पैरवी के लिए जा रहा था. रास्ते में तेज रफ्तार कार ने ओमप्रकाश को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की पहचान की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक अलीगंज के न्यू फ्रेंड कॉलोनी के पास सोमवार शाम सुरेश (45) की अज्ञात वाहन की टक्कर से जान चली गई. सुरेश शाम को घर से घरेलू इस्तेमाल की जरूरत की चीजों की खरीदारी करने के लिए निकला हुआ था. तभी वह हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतक के पास मिली आइडेंटी से परिजनो को जानकारी दी गई. पुलिस के मुताबिक काकोरी के दिगहूं पुल के पास रविवार देर रात को वाहन की टक्कर से गोहरामऊ निवासी किसान प्रेम सागर (40) की मौत हो गई. प्रेम सागर देर रात शादी समारोह से वापस घर जा रहा था. इंस्पेक्टर काकोरी विजय कुमार यादव ने बतया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.