लखनऊ:लखनऊ में तीन जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक मासूम सहित तीन लोगों की जान चली गई. मड़ियांव में भाई बहन के साथ मदरसे से पढ़कर वापस लौट रहे थे. 6 वर्षीय लड़के की कार की टक्कर से मौत हो गई. वहीं पारा में गैस एजेंसी के ट्रक ने बाइकसवार को रौंद दिया. इसमें लैब टेक्नीशियन की जान चली गई. इसके अलावा मडियांव में ही मजदूर की तलाश में निकले वकील को डंपर ने टक्कर मार दी. उनकी भी मौके पर मौत हो गई.
छह साल के बच्चे की मौत:मड़ियांव थाना अंतर्गत कोयला मील ढाल स्थित झोपड़पट्टी के रहने वाले दिलावर खान ने बताया कि शाम को उनके चार बच्चे कादिर, राशिद, फरहीन और जूही मदरसे से पढ़कर घर वापस लौट रहे थे. भिटौली तिराहे के पास वो पहुंचे ही थे, कि तेज़ रफ़्तार कार ने राशिद (6 वर्ष) को टक्कर मारते हुए निकल गई. वहीं साथ चल रहे अन्य बच्चे बाल बाल बच गए. गंभीर रूप से घायल राशिद को अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
सड़क हादसे में वकील की मौत: दूसरा हादसा भी मड़ियांव थानां अंतर्गत हुआ मड़ियांव में भिठौली क्रासिंग के पास सोमवार शाम को डंपर ने स्कूटी सवार वकील लाल बहादुर (55) को रौंद दिया मौके पर ही उनकी मौत हो गई मडियांव, रायपुर निवासी लालबहादुर वकील थे वह सोमवार घर के बाहर सफाई कराने के लिए भिठौली चौराहे के पास मजदूर लेने गये थे यहीं से लौटते समय आईआईएम रोड से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया था.