उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क दुर्घटना: छह साल के लड़के, वकील और लैब टेक्नीशियन की मौत - लखनऊ में सड़क दुर्घटना

सोमवार को लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Road accident in Lucknow) तीन लोगों की मौत हो गयी. तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक छह साल के लड़के, वकील और लैब टेक्नीशियन की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat लखनऊ में सड़क हादसा लखनऊ में सड़क दुर्घटना road accident in lucknow

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 7:26 AM IST

लखनऊ:लखनऊ में तीन जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक मासूम सहित तीन लोगों की जान चली गई. मड़ियांव में भाई बहन के साथ मदरसे से पढ़कर वापस लौट रहे थे. 6 वर्षीय लड़के की कार की टक्कर से मौत हो गई. वहीं पारा में गैस एजेंसी के ट्रक ने बाइकसवार को रौंद दिया. इसमें लैब टेक्नीशियन की जान चली गई. इसके अलावा मडियांव में ही मजदूर की तलाश में निकले वकील को डंपर ने टक्कर मार दी. उनकी भी मौके पर मौत हो गई.

छह साल के बच्चे की मौत:मड़ियांव थाना अंतर्गत कोयला मील ढाल स्थित झोपड़पट्टी के रहने वाले दिलावर खान ने बताया कि शाम को उनके चार बच्चे कादिर, राशिद, फरहीन और जूही मदरसे से पढ़कर घर वापस लौट रहे थे. भिटौली तिराहे के पास वो पहुंचे ही थे, कि तेज़ रफ़्तार कार ने राशिद (6 वर्ष) को टक्कर मारते हुए निकल गई. वहीं साथ चल रहे अन्य बच्चे बाल बाल बच गए. गंभीर रूप से घायल राशिद को अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में वकील की मौत: दूसरा हादसा भी मड़ियांव थानां अंतर्गत हुआ मड़ियांव में भिठौली क्रासिंग के पास सोमवार शाम को डंपर ने स्कूटी सवार वकील लाल बहादुर (55) को रौंद दिया मौके पर ही उनकी मौत हो गई मडियांव, रायपुर निवासी लालबहादुर वकील थे वह सोमवार घर के बाहर सफाई कराने के लिए भिठौली चौराहे के पास मजदूर लेने गये थे यहीं से लौटते समय आईआईएम रोड से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया था.

इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मडियांव के भिटौली तिराहे के पास दो सड़क हादसों (Road accident in Lucknow) में मदरसे से पढ़ाई कर घर जा रहे मासूम की कार की टक्कर से मौत हो गई. तो वही भिटौली तिराहे पर ही घर से काम से निकले वकील को डंपर ने रौंद दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात कार और डंपर की शिनाख़्त कर रही है.

लखनऊ में सड़क हादसा, लैब टेक्नीशियन की मौत:एसीपी पारा अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शारदा नहर पुलिया के पास गैस एजेंसी के ट्रक ने बुलेट बाइक से जा रहे राज किशोर (लैब टेक्नीशियन) को रौंद दिया. पेट पर ट्रक का पहिया चढ़ जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ट्रक में फंसकर 20 मीटर तक वह घिसटते चले गये थे. बालागंज निवासी राजकिशोर सीतापुर जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन थे. वह सोमवार को बुलेट से आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ से आ रहे थे. ड्राइवर को भीड़ ने दौड़ा कर पकड़ लिया था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है

ये भी पढ़ें- अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से इसी माह शुरू हो जाएंगी उड़ानें, दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details