उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Lucknow : ई रिक्शा की टक्कर से सिक्योरटी गार्ड की मौत - हादसे में ई रिक्शा चालक की मौत

लखनऊ में दैनिक जागरण चौराहे पर एक तेज रफ़्तार ई रिक्शा चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ई रिक्शा चालक की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 7:42 AM IST

लखनऊ : हजरतगंज में देर शाम दैनिक जागरण चौराहे के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक ने गार्ड को टक्कर मार दी. दुर्घटना में गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया. सिक्योरटी गार्ड की मौत के बाद पुलिस ने घर वालों को जानकारी दे दी. साथ ही ई रिक्शा चालक की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस के अनुसार बटलर पैलेस कॉलोनी निवासी अशोक फॉर्च्यून होटल के विपरीत स्थित राज चेम्बर्स में निजी सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था. मंगलवार अशोक कश्यप (35) ड्यूटी पर तैनात था. कुछ काम से ऑफिस गेट के बाहर आया था. इसी दौरान जॉपलिंग रोड की ओर से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने तेजी से कट मारते हुए अशोक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से अशोक उछलकर काफी दूर जा गिरा और उसके सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट आ गई. मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने अशोक को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सिकंदरबाग में फॉर्च्यून होटल के समीप मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने ड्यूटी पर तैनात निजी सिक्योरिटी गार्ड अशोक कश्यप को टक्कर मार दी थी. गंभीर रूप से घायल सिक्योरिटी गार्ड को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर के बाद इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई. जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा.


यह भी पढ़ें : Gold Rate Price Update : जानिए क्या है सोने-चांदी का भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details