लखनऊ : लखनऊ में देर रात पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति का पीछा करते समय सड़क पार कर रहे एक युवक पुलिस वाहन से टकरा गया. जिससे युवक घायल होकर सड़क पर गिर गया. साथ ही पुलिस वाहन पर बैठा सिपाही भी घायल हो गया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक की मौत हो गई. मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र का है. यहां रविवार की रात पुलिस वाहन से टकरा कर एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई. हादसे में घायल सिपाही का इलाज चल रहा है.
डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि काकोरी थाना क्षेत्र में सिपाही अजय और सौरभ बीती रात गश्त पर थे. रात करीब दो बजे दोनों सिपाही एक संदिग्ध वाहन का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान दुबग्गा जार्गेस पार्क के पास सड़क पार करते वक्त एक युवक पुलिस वाहन से टकरा गया था. हादसे के दौरान दोनों बाइक सवार सिपाही सड़क पर गिर पड़े और युवक व एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुबग्गा पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर लेकर गई. जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई है. जबकि घायल सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.