उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road accident in lucknow : तीन सड़क दुर्घटनाओं में बुजुर्ग और मजदूर की मौत, दो वाहन चालक घायल - Container and truck collided

लखनऊ के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं (Road accident in lucknow) में बुजुर्ग और मजदूर की मौत हो गई. जबकि कंटेनर और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए. पुलिस ने सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

c
c

By

Published : Jan 21, 2023, 7:22 PM IST

लखनऊ : एलडीए कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग सुबह रोज की तरह मॉर्निंग के लिए निकले थे. वापस लौटते समय सड़क पार करते वक्त एक स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी. राहगीरों की मदद से आननफानन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरी ओर अपने और अपने परिवार का पेट पालने के लिए निकले एक मजदूर की बेकाबू वाहन ने जान ले ली. मजदूर की पहचान उसके भाई ने की. तीसरी घटना में कंटेनर और ट्रक की भिड़ंत में दोनों चालक घायल हो गए.


पुलिस के मुताबिक लखनऊ के कानपुर रोड sector-d एलडीए कॉलोनी कृष्णनगर के रहने वाले मैकूलाल कनौजिया सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. घर वापस आने के दौरान सड़क पार करते समय थोड़ी ही दूर गंगा चिल्ड्रन अस्पताल के सामने स्कूटी चालक बंसीलाल ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से लोक बंधु अस्पताल पहुंचाय, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया . बुजुर्ग के बेटे शेखर कनौजिया की शिकायत पर स्कूटी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

चिनहट थाना अंतर्गत अपट्रान कंपनी के पास शुक्रवार को शव मिला था. शव की पहचान मजदूर के तौर पर हुई और उसकी मौत बेकाबू वाहन की चपेट में आने से हुई थी. इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि देवा रोड स्थित अपट्रान कंपनी के पास अम्बेडकरनगर निवासी रविंद्र शर्मा (42) का शव मिला था. पड़ताल किए जाने पर लेबर अड्डे से रविंद्र के परिवार का पता चला. अम्बेडकरनगर से आए राहुल शर्मा ने शव की पहचान बड़े भाई के तौर पर की. रविंद्र के परिवार में पत्नी अंजू और तीन बच्चे हैं. लेबर अड्डे पर मौजूद लोगों ने बताया कि रविन्द्र कल सुबह काम की तलाश में निकला था, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा था.

लखनऊ-हरदोई हाईवे पर देर रात कंटेनर-ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए हैं. इंस्पेक्टर अख्तियार अंसारी के मुताबिक हादसा देर रात करीब दो बजे का है. तरौना पुल के पास निर्माण के चलते डायवर्जन किया गया है. कंटेनर चालक अंकुर उर्फ विक्रांत बैटरी लादकर लखनऊ आ रहा था. इधर लखनऊ की तरफ से सुमित राठौर हरदोई की तरफ जा रहा था. तरौना पुल के पास दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालको को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

यह भी पढ़ें : New way of online fraud : वीडियो लाइक करो और पैसे कमाओ के झांसे में लोगों को फंसा रहे जालसाज, जानिए कैसे करते हैं ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details