उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में बुज़ुर्ग महिला और डंपर क्लीनर की मौत, तेज रफ्तार बनी वजह

लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला और डम्पर की आमने-सामने हुई टक्कर में एक की युवक की मौत हो गई. डंपर से हुई दुर्घटना में घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 5, 2023, 9:07 AM IST

लखनऊ :लखनऊ में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटनाएं बीबीडी और बंथरा में थाना क्षेत्रों में हुईं. बीबीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला रामा देवी (70) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वहीं दूसरी तरफ बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मौरंग लदा तेज रफ्तार डंपर आगे चल रहे डंपर में घुस गया. चालक और खलासी एक घंटा तक डंपर में फंसे रहे. बंथरा पुलिस व दमकल ने क्रेन और गैस कटर की मदद से केबिन काटकर दोनों का बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल खलासी की मौत हो गई. वहीं चालक का इलाज चल रहा है.



पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र बीबीडी की रहने वाली रामा देवी (70) अपने घर के बाहर सड़क पर टहल रही थीं. घर की तरफ आ रहे बेक़ाबू वाहन टक्कर लगने से रामा देवी सड़क पर गिर गईं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. एडीसीपी शशांक सिंह के मुताबिक रामा देवी के बेटे प्रभु रंजन त्रिपाठी की शिकायत पर
आज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.



डीसीपी सेंट्रल व मीडिया प्रवक्ता अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक हमीरपुर के बरुआ निवासी डंपर चालक अजीत सिंह (30) फतेहपुर के जहानाबाद देवमई के खलासी संदीप (22) के साथ हमीरपुर से मौरंग लादकर लखनऊ आ रहा था. शनिवार सुबह करीब पांच बजे कानपुर रोड पर बंथरा थाना क्षेत्र में बनी के पास चालक अजीत को झपकी आ गई. इससे डंपर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में घुस गया. इससे चालक अजीत और खलासी संदीप केबिन में ही फंस गए. पुलिस ने दोनों को केबिन से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद दमकल कर्मियों की मदद से गैस कटर से केबिन काटकर दोनों घायलों को बाहर निकालकर लोक बंधु अस्पताल भेजवाया. जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया. अजीत की हालत स्थिर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : सिविल अस्पताल लखनऊ में शव बैग के लिए अस्पताल कर्मचारियों ने मांगे रुपये, हुआ हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details