लखनऊ: राजधानी में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. शनिवार देर रात पॉलिटेक्निक चौराहे से मुंशीपुलिया की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. जानकारी मिली है कि यह गाड़ी एक अयोध्या से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रही थी. पुल के ऊपर गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिससे यह नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. घटना के दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी. कार लगभग 30 फिट ऊंचे पुल से नीचे गिरी है.
एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गए, जिनको निकालने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अधिकारियों का कहना है कि रात में लगभग 2 बजे के आसपास गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. नीचे गिरने से तेज आवाज हुई. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू किया. राहत की बात यह थी कि रात होने के चलते पुल के नीचे भीड़ नहीं थी इसके चलते गाड़ी के नीचे गिरने से कोई वाहन क्षतिग्रस्त नहीं हुए. जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है, उस पर भारतीय जनता पार्टी का सिंबल लगा हुआ है. गाड़ी और मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.