उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में दो ट्रकों में हुई आमने सामने टक्कर, चालक की मौत - road accident in lucknow

लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात सड़क हादसा हो गया. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक नंबर के आधार पर वाहन स्वामी और चालक का पता लगाया जा रहा है.

थाना बंथरा लखनऊ.
थाना बंथरा लखनऊ.

By

Published : Apr 25, 2021, 7:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ियों के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज किया है.

जाने पूरा मामला
इंस्पेक्टर बंथरा महेंद्र कुमार ने बताया कि मूलतः फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र निवासी इंद्रपाल सिंह लखनऊ के बिजनौर स्थित मनीष लॉजिस्टिक नामक कंपनी में चालक के पद पर काम करते हैं. अपने साथ ही उसने 21 वर्षीय भतीजे किशोर कुमार को भी कंपनी में लगा रखा है. इंद्रपाल ने बताया कि शनिवार को उनका भतीजा किशोर कानपुर से ट्रक कंटेनर संख्या (एचआर55 एजी5982) को खाली करके वापस लखनऊ आ रहा था. किशोर रात को जुनाबगंज निवाजखेड़ा बंथरा के पास कंटेनर से मोहनलालगंज रोड पहुंचा ही था कि तभी मोहनलालगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (एचआर38 वी7284) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद किशोर का सर कंटेनर की स्टीयरिंग और गेयर के बीच जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ पुलिस लाइन में चोरी, महिला सिपाही के घर से लाखों का माल ले उड़े चोर

इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि टक्कर मारने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ट्रक कब्जे में है. मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक नंबर के आधार पर वाहन स्वामी और चालक का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details