लखनऊ : काकोरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गईं. उन्नाव निवासी छात्रा काकोरी थाना क्षेत्र के घुरघुरी तालाब स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने जा रही थी. पैदल स्कूल जाते वक्त एक बेकाबू बाइकसवार ने उसे टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस अज्ञात बाइक सवार की शिनाख्त करने में लगी हुई है.
पुलिस के मुताबिक उन्नाव के मीरखेड़ा निवासी सुहानी (16) काकोरी स्थित एक निजी स्कूलों में कक्षा 12 की छात्रा थी. सुहानी के चाचा अमरेश के मुताबिक सुहानी टेंपो से काकोरी के घुरघुरी तालाब स्थित स्कूल जाने के लिए निकली थी. घुरघुरी तालाब मोड़ के पास पहुंचने के बाद सुहानी टेंपो से उतर कर पैदल सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान सुहानी की मौत हो गई. सुहानी के परिवार में पिता पुत्तीलाल, मां विमलेश व तीन बहने हैं पिता खेती किसानी करते हैं.
इंस्पेक्टर काकोरी प्रवीण कुमार ने बताया कि स्कूल जा रही छात्रा सुहानी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई है. उन्नाव के मीरखेड़ा निवासी सुहानी क्षेत्र के निजी स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले बाइक सवार युवक भाग गया है. उसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.
दूध लेने जा रहे बच्चे को कुत्ते ने काटा : राजधानी के गाजीपुर थाना अंतर्गत इंदिरानगर इलाके में दुकान में सामान लेने जा रहे बच्चे को एक कुत्ते ने हमला कर दिया और बुरी तरह काट लिया. बच्चे के पिता ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि कुत्ते के मालिक ने बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं की.