उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident : सड़क पार कर रही छात्रा को बेकाबू बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - Road Accident in Lucknow

काकोरी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 12 की छात्रा को तेज रफ्तार बाइकसवार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 10:39 AM IST

लखनऊ : काकोरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गईं. उन्नाव निवासी छात्रा काकोरी थाना क्षेत्र के घुरघुरी तालाब स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने जा रही थी. पैदल स्कूल जाते वक्त एक बेकाबू बाइकसवार ने उसे टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस अज्ञात बाइक सवार की शिनाख्त करने में लगी हुई है.

पुलिस के मुताबिक उन्नाव के मीरखेड़ा निवासी सुहानी (16) काकोरी स्थित एक निजी स्कूलों में कक्षा 12 की छात्रा थी. सुहानी के चाचा अमरेश के मुताबिक सुहानी टेंपो से काकोरी के घुरघुरी तालाब स्थित स्कूल जाने के लिए निकली थी. घुरघुरी तालाब मोड़ के पास पहुंचने के बाद सुहानी टेंपो से उतर कर पैदल सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान सुहानी की मौत हो गई. सुहानी के परिवार में पिता पुत्तीलाल, मां विमलेश व तीन बहने हैं पिता खेती किसानी करते हैं.


इंस्पेक्टर काकोरी प्रवीण कुमार ने बताया कि स्कूल जा रही छात्रा सुहानी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई है. उन्नाव के मीरखेड़ा निवासी सुहानी क्षेत्र के निजी स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले बाइक सवार युवक भाग गया है. उसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.

दूध लेने जा रहे बच्चे को कुत्ते ने काटा : राजधानी के गाजीपुर थाना अंतर्गत इंदिरानगर इलाके में दुकान में सामान लेने जा रहे बच्चे को एक कुत्ते ने हमला कर दिया और बुरी तरह काट लिया. बच्चे के पिता ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि कुत्ते के मालिक ने बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं की.

दूध लेने जा रहे बच्चे को कुत्ते ने काटा.


गाजीपुर थाने में इंदिरा नगर सी ब्लॉक के रहने वाले सुमित ने तहरीर दी है. आरोप है कि उनका 14 वर्षीय बेटा समर्थ सोमवार रात 8:15 पर घर के पास की डेयरी से दूध लाने के लिए साइकिल से जा रहा था. प्रगति पार्क के पास वहां टहल रहे एक पालतू कुत्ते ने समर्थ पर हमला कर दिया. समर्थ साइकिल से गिर गया और कुत्ते ने उसे बुरी तरह काट लिया. इस दौरान कुत्ते का मालिक वहीं था, लेकिन उसने बेटे समर्थ को बचाने की कोई मदद नहीं की.


सुमित के मुताबिक कुत्ते ने समर्थ के पैरों में कई जगह काट लिया है. जिससे उसको काफी गहरे जख्म हो गए हैं. गाजीपुर थाना प्रभारी सुनील सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें : युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल, भोजपुरी सिंगर निशा पांडे के खिलाफ FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details