उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोनी से सपा प्रत्याशी ने नाम लिया वापस, लखनऊ में आरएलडी ने सपा प्रत्याशी को दिया समर्थन - निकाय चुनाव 2023

राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के बीच निकाय चुनाव को लेकर जो तकरार नजर आई थी वह अब कहीं न कहीं फिर से दोस्ती में बदलती नजर आ रही है. दोनों ही दल एक दूसरे के प्रत्याशियों के समर्थन में फैसले ले रहे हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 5:18 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के बीच पिछले दिनों से यह चर्चा तेज हो गई थी कि दोनों के गठबंधन में दरार पड़ गई है. प्रदेशभर से इस तरह की खबरें आ रही थीं ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मेरठ सीट पर आरएलडी अपना मेयर प्रत्याशी उतारना चाहती थी लेकिन समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसके अलावा कई अन्य सीटों पर भी ऐसा हुआ. राजनीतिक गलियारों में उत्तर प्रदेश की इन दो पार्टियों के गठबंधन टूटने की चर्चा तेज हुई. इसके बाद आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी और सपा मुखिया अखिलेश यादव की मुलाकात हुई. दोनों ने आपस में बात कर मामला सुलझा लिया और अब यह गठबंधन बरकरार है इसका उदाहरण भी सामने आ गया है.


निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के बीच मजबूत गठबंधन का उदाहरण देखने को मिला. आपसी सहमति के बाद जहां पर समाजवादी पार्टी को एहसास हुआ कि यहां पर राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी को ही लड़ाया जाए वहां समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी का परचा वापस करा लिया और जहां आरएलडी को लगा कि समाजवादी पार्टी को समर्थन देना चाहिए वहां समर्थन पत्र जारी कर दिया गया.

गुरुवार को प्रदेश के तीन स्थानों के ऐसे उदाहरण सामने आए जहां पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एक साथ खड़े दिखे. लोनी सीट पर समाजवादी पार्टी की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हसीना ने अपना नामांकन वापस ले लिया और अब इस सीट पर राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी रंजीता धामा चुनाव मैदान में होंगी. समाजवादी पार्टी ने रंजीता धामा को समर्थन दिया है.

इसी तरह रायबरेली में महापौर पद के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आईसी तोमर को राष्ट्रीय लोक दल ने अपना समर्थन पत्र जारी किया. लखनऊ से समाजवादी पार्टी ने वंदना मिश्रा को महापौर प्रत्याशी बनाया था. अभी तक राष्ट्रीय लोक दल ने वंदना मिश्रा को समर्थन देने का फैसला नहीं किया था, लेकिन जब समाजवादी पार्टी ने लोनी सीट पर अपना प्रत्याशी हटाकर आरएलडी को समर्थन दिया तो आरएलडी ने भी लखनऊ से सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा को समर्थन देने की घोषणा कर दी.

इसी तरह बदायूं के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी फातमा रजा को राष्ट्रीय लोक दल ने पूर्ण समर्थन देने का वादा किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की तरफ से प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के साझा प्रत्याशियों को जीत दिलाएं.

लखनऊ स्थित राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से समाजवादी पार्टी से लखनऊ की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा को समर्थन देने का फैसला हुआ. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लखनऊ वार्ड में गठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेंद्र त्रिवेदी ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर अब कसेगा पुलिस का शिकंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details