लखनऊः राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप पर चिन्ता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस वैश्विक महामारी पर नियंत्रण करने में पूरी तरह असफल है, क्योंकि चारों ओर केवल अव्यवस्था का बोलबाला है. स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सरकारी झूठ की बुनियाद पर टिका हुआ है. सरकार की ओर से कोविड अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटरों की लगातार अनदेखी की जा रही है. आधिकारिक बयानों और प्रेस ब्रीफिंग में झूठे आंकड़े प्रस्तुत करके सरकार अपनी सफलता के मापदंड स्वयं तय कर रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश न लग पाने के कारण लोगों में भय व्याप्त है और वे हताशा का शिकार हो रहे हैं. पिछले पांच महीनों से लगातार प्रतिबंधों में रहते हुए लोग परेशान हो रहे हैं और लगभग सैकड़ों लोग आत्महत्या करने को मजबूर हैं. अनिल दुबे ने कहा कि बच्चों के स्कूल-कॉलेज भी बंद चल रहे हैं. अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. कोरोना जांच की व्यवस्था चरमराई हुई है. वहीं कोरोना वारियर्स सरकारी उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं.