लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति तैयार कर सरकार को घेरने का पूरा प्लान बनाया है. इन दलों में राष्ट्रीय लोकदल, अपना दल कमेरावादी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. जहां राष्ट्रीय लोकदल के विधायक सरकार को किसानों के बकाया के साथ ही फसल का समर्थन मूल्य और अन्य मुद्दों को लेकर घेरने को तैयार हैं, वही कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) ने बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करने का पूरा प्लान तैयार किया है.
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार भले ही लाख दावे करे, लेकिन किसानों की तमाम समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. उनके बकाए का भुगतान नहीं हो रहा है, साथ ही फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर भी मुसीबत बनी हुई है. उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है. शिक्षा व्यवस्था बदहाल होती जा रही है.
अस्पतालों में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. कानून व्यवस्था दम तोड़ती जा रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के विधायक सदन के अंदर सरकार से सवाल करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी सदन के अंदर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार से सवाल करेगी. जनता के हित में सरकार से जवाब भी चाहेगी. इस सरकार में कानून व्यवस्था किस तरह की है सबको पता है.