21 को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल होंगे आरएलडी अध्यक्ष, जानिए वजह - आजाद समाज पार्टी
दिल्ली के जंतर-मंतर में 21 जुलाई को आयोजित किये जा रहे विशाल धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे.
लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहे समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके पार्टी को मजबूत करने की बात हो या बेंगलुरू में होने वाली विपक्षी दलों के साथ कदम मिलाने की बात हो या फिर आजाद समाज पार्टी की तरफ से 21 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की, चौधरी जयन्त सिंह अब कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते. पार्टी ने साफ किया है कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सीबीआई जांच की मांग को लेकर 21 जुलाई को दिल्ली के जन्तर-मन्तर में आयोजित किये जा रहे विशाल धरना प्रदर्शन को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह संबोधित करेंगे. उनकी मांग का समर्थन करेंगे.
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि 'आजाद समाज पार्टी के धरने में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ रालोद के नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी सम्मिलित होने व समर्थन करने 21 जुलाई को जंतर-मंतर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि धरने में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और जिला व महानगर के अध्यक्षों के साथ युवा व छात्र सभा के अध्यक्षों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचने के लिए कहा गया है. राष्ट्रीय लोक दल ऐसे दलों का हमेशा साथ देगा जिन पर अन्याय हो रहा है. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हमला हुआ. उन्होंने सरकार से सुरक्षा मांगी, लेकिन उन्हें सुरक्षा देने में कोताही की जा रही है. यह बिल्कुल सही नहीं है. विपक्षी दलों के नेताओं का भी सरकार को पूरा ख्याल करना चाहिए.'
बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल को लेकर अभी भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हो रही हैं कि भले ही जयंत चौधरी विपक्षी दलों के मंच पर शामिल होने बेंगलुरु पहुंचें या फिर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के धरना प्रदर्शन में शिरकत करें, लेकिन भविष्य में वह भारतीय जनता पार्टी के साथ ही खड़े नजर आएंगे. अगर ऐसा नहीं है तो फिर पिछले दिनों चौधरी जयन्त सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात ही क्यों की थी? क्यों वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने गए थे? हालांकि राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं का साफ कहना है कि चौधरी जयन्त सिंह बीजेपी के साथ बिल्कुल नहीं जाएंगे. विपक्ष के साथ ही मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.